दिल्ली में फिर एक निर्भया को गैंगरेप के बाद जिंदा जलाया, अब न्याय नहीं बस तारीख पे तारीख मिलेगी, जानें पूरा मामला!

नई दिल्ली | विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर भारत देश की एक सबसे बड़ी सच्चाई यह है कि यहां की कई बेटियों के साथ रोजाना रेप/ गैंगरेप की घटनाएं होती है. आप सभी को निर्भया की कहानी याद ही होगी, हाथरस की उस बेटी के साथ हुई घटना भी आप भूले नहीं होंगे और अब कुछ ही दिन पहले देश की राजधानी नई दिल्ली में इंसान के रूप में घूम रहे दरिंदों की इस काली करतूत के बारे में भी जान लीजिए और सोचिए…

Rape

1 अगस्त 2021, दिल्ली कैंट इलाके में रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे श्मशान घाट के पास अपने माता-पिता के साथ रहने वाली बच्ची श्मशान घाट के वाटर कूलर से पानी लेने गई थी. इसी शाम करीब 6 बजे के आसपास पुजारी और परिवार के परिचित तीन लोगों ने लड़की की मां को फोन कर बुलाया और बच्ची का शव दिखाया. चारों का कहना है कि कूलर से पानी पीने के दौरान बिजली का करंट लगने से लड़की की मौत हो गई.

इस दौरान चारों ने उसकी कलाई और कोहनी पर जलने के निशान भी दिखाए. परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देने की बात कही लेकिन पुजारी और अन्य लोगों ने पुलिस से फोन करने को मना किया. आरोप है कि इसके बाद पुजारी और उन लोग जबरन लड़की का अंतिम संस्कार करने लगे. इसके विरोध में मां-बाप ने शोर मचाकर आसपास के इलाके के लोगों को घटनास्थल पर इकट्ठा कर दिया. घटनास्थल पर एकत्रित हुए लोगों में से ही किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

देर रात करीब 10:30 बजे पीसीआर कॉल में पुलिस को बताया गया कि दिल्ली कैंट में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया गया और उसकी मौत हो गई. अब उसके दाह संस्कार को लेकर विवाद हो रहा है. पुरानी नांगल के श्मसान घाट में लगभग 200 ग्रामीण हंगामा कर रहे है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई लेकिन तब तक उस बच्ची का शव लगभग पूरा जल चुका था. शरीर का अधिकतम प्रतिशत जल चुका था इसलिए पोस्टमार्टम करने की गुंजाइश भी नहीं बची हुई थी.

इसके बाद तुरंत पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया और शुरू में एक पुजारी के खिलाफ सबूत नष्ट करने, लापरवाही से मौत का मामला मानते हुए केस दर्ज कर लिया. सोमवार शाम को मामले में एससी-एसटी कमिशन के साथ हुई मीटिंग के बाद पुलिस ने गैंगरेप, हत्या, पॉक्सो, एससी-एसटी एक्ट और जान से मारने की धमकी देने समेत कई अन्य धाराएं भी जोड़ दी गई हैं. कहा जा रहा है कि शुरुआत में पुलिस द्वारा भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने कहा, जांच में लापरवाही करने वाले पुलिसवालों पर भी एक्शन लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

चार लोगों की हुई गिरफ्तारी

द‍िल्‍ली पुलिस ने लगातार बनते राजनीत‍िक दवाब और मामले की गंभीरता को देखते हुये अब इसकी जांच का जिम्‍मा क्राइम ब्रांच को सौंप द‍िया है. द‍िल्‍ली पुलिस की ओर से आध‍िकार‍िक रूप से जानकारी दी गई है क‍ि इस मामले की जांच को और तेज व वैज्ञान‍िक ल‍िहाज से गत‍ि प्रदान करने के ल‍िये क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है. आपको बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें पुजारी पंडित राधेश्याम, लक्ष्मी नारायण, कुलदीप और सलीम शामिल है.

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी और केजरीवाल

मामला जैसे ही सुर्खियों में आने लगा तो तमाम राजनीतिक पार्टी के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचने लगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने कहा कि जो बच्ची के साथ अन्याय हुआ है वह बेहद दुखद है. बच्ची को वापस नहीं लाया जा सकता. लेकिन दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार को ₹10 लाख का मुआवजा देगी. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, वह नाबाल‍िग लड़की के पर‍िवार से म‍िले हैं ज‍िसकी हाल ही में ओल्‍ड नांगल श्‍मशान घाट में उसके माता प‍िता की ब‍िना सहमत‍ि के ही कथ‍ित रूप से बलात्‍कार, हत्‍या और दाह संस्‍कार कर द‍िया गया.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

डॉक्टरों ने कहा- मौत की वजह पता करना मुश्किल

दिल्ली रेप-मर्डर केस मामला अब सोशल मीडिया से लेकर सड़कों में चर्चा का विषय बना हुआ है. घटनास्थल पर कई लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की जा रही है और वही सोशल मीडिया पर लोग 9 साल की उस बच्ची के लिए न्याय मांग रहे हैं. मामले के ऊपर ताजा अपडेट यह है कि डॉक्टरों के पैनल ने डेड बॉडी के अवशेष को देखने का बाद डीसीपी यह बताया कि बच्ची की मौत की वजह नहीं बताई जा सकती और शेष अवशेषों से इस बात की भी जानकारी नहीं लगाई जा सकती कि बच्चे के साथ शारीरिक दुष्कर्म हुआ या नहीं. क्राइम ब्रांच डीसीपी मोनिका भारद्वाज के नेतृत्व में मामले की जांच जारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit