आज से देश में अनलॉक- 5 हुआ लागू, जानिए क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

नई दिल्ली | आज देश में कोरोना अनलॉक का 5वां चरण लागू हो जाएगा. अनलॉक- 5 के इस चरण में नियमों व शर्तों के साथ कई तरह के व्यवसाय खोले जाएंगे. मुख्य रुप से  सिनेमा हाल और धार्मिक स्थलों को प्रमुखता दी जाएगी. देश के काफी क्षेत्रों में आज से स्कूल खोलने की भी इजाजत दे दी गई है. लेकिन सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा. लोकडाउन में स्कूलों, सिनेमा घरों व मल्टी कॉन्प्लेक्स को पूरी तरह बंद कर दिया गया था. लेकिन आज 15 अक्टूबर से इन्हें फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई है.
School Image

आज से यह सेवाएं होगी शुरू

आज से निचे दी गयी ये सभी सेवाए शुरू होने वाली है.

सिनेमा हाल व मल्टी कॉम्प्लेक्स

देश में आज से सिनेमा घर और मल्टी कॉन्प्लेक्स खुलने वाले हैं. सिनेमा घरों में दर्शको को  सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा. हॉल में जिन सीटों को चिन्हित किया जाएगा केवल उन्हीं पर बैठा जा सकता है. टिकटो भी डिजिटल मोड़ में इस्तमाल किया जाएगा. भीड़ को कम करने के लिए पर्याप्त टिकट काउंटर भी खोले जाएंगे. हाल में केवल पैकेट में बंद खाने-पीने के प्रदार्थ ही ले जाने की अनुमति होगी.

स्कूल

केंद्र सरकार ने अनलोक 5 में स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है लेकिन राज्य सरकार भी इस मामले में फैसला ले सकती है. पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य ने स्कूल को फिर से खोलने की इजाजत दे दी है लेकिन दिल्ली और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों ने अभी तक स्कूल न खोलने का फैसला किया है. पंजाब में 15 अक्टूबर से और उत्तर प्रदेश में 19 अक्टूबर से स्कूल खुलेंगे.

पार्क

सरकार ने पार्को को भी खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन पार्कों को लगातार दिन में कई बार साफ किया जाएगा. पार्क में आने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.  पार्कों में डिस्पोजल मास्क व कवर को निपटाने के लिए डस्टबीन के भी अच्छे इंतजाम किये जा कि चुके हैं.  पार्क के अंदर लाइन से प्रवेश करना होगा. टिकट काउंटर पर भीड़ ना हो इसके लिए ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन टिकट का इस्तमाल क्या जाएगा.

स्विमिंग पुल

खेल मंत्रालय ने स्विमिंग पुल को खोलने के लिए SOP जारी कर दी है. एक बार में केवल 20 तैराकों को ही पूल में एक साथ तैरने की अनुमति होगी. हर प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षुओं और कर्मचारियों का निरिक्षण करने के लिए एक कोरोना टास्क फोर्स होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit