नई दिल्ली। हरियाणा बोर्ड ओपन (HBSE) बारहवीं कक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया . बता दें कि भिवानी मे सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल परीक्षा अप्रैल 2021 का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा. सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट bseh.Org.in पर चेक कर सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड ओपन बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया
अध्यक्ष जगबीर सिंह ने परीक्षा परिणाम घोषित किया, साथ ही उन्होंने बताया कि यह परीक्षाएं अप्रैल के महीने में आयोजित की जानी थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया. सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल परीक्षा के 27569 परीक्षार्थियों के नतीजे घोषित किए गए . जिनमें 19068 लड़के और 8501 लड़कियां हैं.
सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल ( सीटीपी, रिअपीयर, एचटीसी, मर्सी चांस) परीक्षा के 11357 अभ्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. बी एस ई एच अध्यक्ष ने कहा कि सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल के पूर्ण विषयों के अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम सभी विषयों में न्यूनतम अंक प्रदान करते घोषित कर दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!