निजी स्कूल की ओछी हरकत,फीस नहीं देने पर 12 वीं कक्षा की छात्रा को सबके सामने किया अपमानित

करनाल । करनाल जिले के घरौंडा हलके से एक निजी स्कूल की शर्मनाक करतूत का मामला सामने आया है. स्कूल प्रशासन ने फीस न देने पर पहले तो एक 12 वीं की छात्रा को कक्षा में खड़ा कर सबके सामने अपमानित किया और फिर छात्रा को चेतावनी दी कि अगर कल तक फीस जमा नहीं करवाई गई तो कक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. पूरी कक्षा के सामने अपमानित छात्रा ने घर जाकर सारी आपबीती परिजनों को सुनाई.

school

यह था मामला

कोरोना काल के चलते 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के परिजन समय पर स्कूल की फीस चुकाने में असमर्थ थे. छात्रा की मां स्कूल प्रबंधन से किश्तों में फीस जमा करवाने की बात कहकर आई थी. लेकिन स्कूल प्रशासन ने बुधवार को ही उस छात्रा को फीस को लेकर भरी कक्षा में सबके सामने अपमानित किया. छात्रा ने घर आकर सारी बातों से परिजनों को अवगत कराया. इस घटनाक्रम से गुस्साए परिजन वीरवार को अभिभावक एकता मंच के साथ स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

इस दौरान स्थानीय कांग्रेस नेता स्कूल के अंदर से आएं और नारेबाजी कर रहे अभिभावकों से उलझ पड़े. दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई. इस दौरान वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को भी कांग्रेसी नेता धमकाते हुए नजर आए. हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. छात्रा के पिता अनिल कुमार ने कहा कि कोरोना काल की वजह से पहले ही आम आदमी आर्थिक मंदी झेल रहा हैं और उपर से स्कूल प्रबंधन बच्चों पर फीस जमा करवाने के लिए दबाव डाल रहे हैं. यहीं नहीं फीस के लिए बच्चों को अपमानित भी किया जा रहा है. वहीं अभिभावक एकता मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि इस स्कूल से इस तरह का यह पहला मामला नहीं है, पहले भी स्कूल प्रबंधन इस तरह की घटिया हरकत कर चुका है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

शुक्रवार को देंगे धरना

अभिभावक एकता मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर स्कूल प्रबंधक अपनी गलती स्वीकार नहीं करता है तो शुक्रवार से परिजन व एकता मंच के पदाधिकारी स्कूल प्रबंधक के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit