हरियाणा में मौसम विभाग का बारिश अलर्ट, अगले 3 घंटों में इन जिलों में होगी बारिश

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य के भीतर इस साल मानसून ने जबरदस्त रूप से अपनी सक्रियता दर्ज करवाई है. जिससे राज्य में करीब एक महीने के भीतर रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में भी राज्य के भीतर बारिश के लिए अनुकूल परिस्थिति बनी रहेगी. कुछ ही देर पहले दोपहर 12:10 पर भारत मौसम विज्ञान के चंडीगढ़ मौसम केंद्र द्वारा अल्पायु मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

barish

भारत मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ मौसम केंद्र की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, हरियाणा के वातावरण में बारिश के लिए अनुकूल परिस्थिति बन रही है, जिसके चलते अगले दो-तीन घंटों में राज्य के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना हैं.

IMD Chandigarh की रिपोर्ट में हरियाणा के कुछ जिलों के नामों की लिस्ट भी जारी की है जिनमें बारिश होने की संभावना है. जिलों की लिस्ट में जींद, कैथल, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, भिवानी, मेवात, फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, रेवाड़ी, चरखी दादरी जिला और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 1 दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट, जमीन की रजिस्ट्री कराना होगा महंगा

बता दें कि मौसम विभाग ने इस साल पहले ही चेतावनी दी थी की इस बार बंगाल की खाड़ी पर एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. ऐसे में हरियाणा के कई जिलों जबरदस्त बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के जैसी ही राज्य में मौसम की स्थिति भी रही है. जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह से अभी तक राज्य के भीतर अधिकतर समय मानसूनी बारिश देखने को मिली है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगस्त महीने में भी राज्य के भीतर मॉनसून अपनी सक्रियता दर्ज करवाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit