भिवानी । हरियाणा रोडवेज की बसें यात्रियों की हर सफर की साथी हैं. प्रदेश के भीतर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में रोडवेज की बसों का महत्वपूर्ण योगदान है. लेकिन बीते कुछ समय से हरियाणा रोडवेज में बसों की भारी कमी और तमाम समस्याएं देखने को मिली है. व्यवस्थाओं को पुनः अच्छा बनाने के लिए परिवहन विभाग और सरकार द्वारा तमाम तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.
हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जल्द ही हरियाणा रोडवेज बसों के बेड़े में 800 नई बसें शामिल होने जा रही है. जिसके बाद यात्रियों की राह आसान होगी और समय पर बस नही मिलने की शिकायतें भी ना के बराबर सामने आएंगे. विभाग द्वारा जिलों के डिपो में आवश्यकतानुसार इन बसों को लगाया जाएगा. नई बसों के शामिल होने से बंद पड़े कई रूट में भी बसें दौड़ेंगे. गौरतलब है कि इसी साल के शुरुआत में परिवहन विभाग द्वारा सूचना जारी की गई थी कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 1300 नई बसें शामिल होंगी और 800 बसों को इसी साल बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा रोडवेज की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. विभाग से इस पर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी गई है. जिसके तहत नई एसी बसें, लो-फ्लोर बस और मिनी बसों की भी सरकार खरीद करेगी. इलेक्ट्रिक बसों की भी खरीद की जानी है. सरकार ने भविष्य में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद पर ही फोकस करने का मन बना लिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में परिवहन विभाग के पास 3329 सामान्य बस हैं. इनमें से वर्तमान में 2323 सड़कों पर हैं. कोरोना और दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन की वजह से बाकी बस नहीं चल पाई. किमी स्कीम वाली भी 508 बस परिवहन बेड़े में हैं. वर्तमान में वोल्वो की कुल 20 बस सरकार के पास हैं. इनमें अभी चंडीगढ़ से गुरुग्राम रूट पर एक ही बस चलाई जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!