नई दिल्ली | अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखने हेतु बचत करना एक अच्छी आदत मानी जाती है. हमारे पीएम मोदी भी बचत की आदत को अच्छा मानते हैं जिसका पता उनकी सेविंग्स डिटेल में चला है. जिसके मुताबिक, पिछले 15 महीनों में उनकी चल सम्पत्ति 36.53 लाख रुपये बढ़ी है. जो उनके सेविंग्स एकाउन्ट में जमा है. प्रधानमंत्री ने हाल ही में अपने सभी बचत खातों व देनदारियों की घोषणा की है जो कि अभी प्रकाशित उनकी संपत्तियों के विवरण में दर्शाया गया है जो कि 30 जून तक की स्थिति को प्रकट करती हैं जिसके अनुसार उनकी संपत्ति में 26% की वृद्धि हुई है. यह वृद्धि उनकी सैलरी की बचत में से दिखाई गई है.
कोरोना संक्रमण के चलते राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व अन्य वरिष्ठ पदों के व्यक्तियों के साथ पीएम के वेतन में भी 30 प्रतिशत की कटौती की गई थी. जबकि एसबीआई की गांधीनगर शाखा में उनकी कुल जमा राशि 30 जून 2020 तक बढ़कर 160,28,039 रुपये हो गई है, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 127,81,574 ₹थी . जिसकी घोषणा उन्होंने चुनावी हलफनामे में की थी. इसके अलावा, गांधी नगर में उनका एक घर भी है.
इसी प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पीएम के पास कोई देनदारी नहीं है. साथ ही, वह 8,43,124 रुपये राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के माध्यम से टैक्स की सेविंग भी करते हैं. जबकि अपने जीवन बीमा के लिए 1,50,957 रुपये का प्रीमियम चुकाते हैं. प्रधानमंत्री के पास नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 7,61,646 रुपये हैं. इसके साथ ही, अपने लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम के रूप में 1,90,347 रुपये का भुगतान उन्होंने किया है. इसके साथ अमित शाह व अन्य नेताओं ने भी अपनी सम्पति के विवरण दिए हैं जो उनकी बचत की आदत का भी खुलासा करते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!