रवि दहिया के गांव को सीएम खट्टर ने दिए कई तोहफे, नाहरी गांव के लिए चलेंगे स्पेशल रोडवेज बसें

सोनीपत | पहलवान रवि कुमार दहिया ने अपने पहले ही ओलंपिक में सिल्वर पदक जीत टोक्यो में देश का मान बढ़ाया. टोक्यो ओलंपिक में मिली इस कामयाबी के बाद रवि को पूरे देश ने सम्मान दिया और पुरस्कारों की भी बौछार हुई. रवि की इस सफलता के बाद अब उनके गांव को भी सरकार द्वारा कई सौगातें दी जा रही है.

Haryana Roadways

हरियाणा परिवहन विभाग ने ऐलान किया है कि टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता रवि कुमार दहिया के गांव के लिए अब स्पेशल रोडवेज बस सेवा शुरू की जाएगी. रोहतक डिपो कार्यकारी ट्रैफिक मैनेजर जयवीर हुड्डा ने बताया कि परिवहन मंत्री की ओर से मिले निर्देशों के बाद नरेला के लिए बस सेवा शुरु की गई है. जो कि ओलिंपियन रवि दहिया के गांव से होकर जा रही है. नाहरा-नाहरी के ग्रामीणों को अब नरेला व रोहतक आने-जाने में परेशानी खत्म हो गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

दो स्पेशल बसों की सेवा शुरू

रवि दहिया के गांव वालों को बसों की अच्छी व्यवस्था ना होने के कारण रोहतक, सोनीपत की ओर जाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था. अब दो स्पेशल बच्चों की सेवा शुरू होने के बाद गांव में खुशी का माहौल है. रोहतक डिपो ने रवि दहिया के गांव नाहरा-नाहरी से होते हुए नरेला का रुट तैयार किया है. इससे दहिया के गांवों को रोहतक व नरेला जाने में आसानी रहेगी. वहीं सोनीपत डिपो की ओर से भी स्पेशल बस नाहरा-नाहरी के रास्ते नरेला चलाई गई है. रोहतक व सोनीपत डिपो की ओर से दो स्पेशल बसें चलाए जाने के बाद गांव के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

जल्द तय होगा बसों का टाइम टेबल

रोडवेज विभाग की ओर से नरेला के लिए सुबह साढे नौ बजे बस रवाना हुई. हालांकि अभी तक बस का टाइम टेबल तय नहीं हुआ है. अधिकारियों के अनुसार ग्रामीणों की सुविधा के अनुसार बस का टाइम टेबल तय किया जाएगा. दो बसें चलने से ग्रामीणों के लिए आने जाने में दिक्‍कत नहीं रहेगी. इससे पहले परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

रवि ने मुख्यमंत्री को बताई गांव की समस्याएं

ओलिंपिक में सिल्वर पदक जीतने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहलवान रवि दहिया से बात की. बातचीत के दौरान रवि ने अपने गांव की समस्याओं को भी मुख्यमंत्री के सामने रखा. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने रवि के गांव की समस्याओं को दूर करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कुछ ही दिन पहले घोषणा करते हुए कहा था कि रवि के गांव में इंडोर कुश्ती स्टेडियम बनाया जाएगा. वही अब रवि के गांव के लिए स्पेशल बसें चला कर लोगों की बड़ी समस्या को भी हल किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

जानकारी के लिए बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया का संबंध हरियाणा सोनीपत के नाहरी गांव से है. रवि का जन्म 12 दिसंबर 1997 को हरियाणा के सोनीपत जिले के नहरी गांव में हुआ. रवि दहिया के पिता का नाम राकेश दहिया है. रवि के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी. उनके पिता किसान थे लेकिन वह दूसरों के किराए के जमीन पर खेती करते थे क्योंकि उनके पास खेती करने के लिए जमीन नहीं थी. रवि सोनीपत के जिस इलाके से आते थे वहां से फोगाट बहनें, बजरंग पुनिया, योगेश्वर दत्त जैसे दिग्गज पहलवान भी निकले हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit