मुख्यमंत्री बोले: बेटियों को कोख में मत मारो, क्या पता कोख में बेटी नहीं, मेडल पल रहा हो

झज्जर | प्रदेश में लगाए जा रहे ऑक्सीजन की श्रंखला में बुधवार को गांव खानपुर खुर्द में 5 एकड़ भूमि पर ‘लाडो की बगिया’ ऑक्सीजन का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया. इसी बीच मुख्यमंत्री ने कहा है कि बेटियों को कोख में मत मारो, क्या पता कोख में बेटी नहीं, मेडल पल रहा हो. इस उद्घाटन के अवसर पर करीब 500 लड़कियां व महिलाओं ने 500 पौधे लगाए, जिनकी देखभाल भी वह स्वयं करेगी. मुख्यमंत्री ने महिलाओं को तीज पर्व की बधाई भी दी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: झज्जर- बहादुरगढ़ के बीच आसान होगा सफर, 14 करोड़ से बनेगी नई सड़क

haryana cm

मनोहर लाल ने कहा कि पेड़ हमारे ‘प्राण वायु देवता’ है. हरियाणा में इस समय करीब 7 प्रतिशत क्षेत्र में पेड़ लगे हैं. जिनको बढ़ाकर करीब 10 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए तीन करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा है कि पेड़ों के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 75 वर्ष से अधिक आयु के पेड़ों की पेंशन का प्रावधान किया गया है. इनकी देखभाल करने वाले को 2500 रुपये प्रति वर्ष देने की व्यवस्था की गई है. साथ ही जो किसान अपने खेतों में पेड़ लगाएंगे, उन्हें 3 वर्ष तक 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  Jhajjar Court Jobs: डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज झज्जर में आई चपरासी के पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन

134 गांवों के मार्ग पर लगेंगे पंचवटी

मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि कुरुक्षेत्र की 48 कोस के परिक्रमा मार्ग पर 134 गांव आते हैं, जिन पर पंचवटी अर्थात पांच प्रकार के पेड़ लगाए जाएंगे. इनका संरक्षण एवं देखभाल वन मित्रों को सौंपा गया है. पौधों की उपलब्धता संबंधी जानकारी के लिए ‘हरियाणा वन प्रबंधन सूचना प्रणाली एप’ है. इसके साथ ही 4 और हर्बल पार्क बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: झज्जर- बहादुरगढ़ के बीच आसान होगा सफर, 14 करोड़ से बनेगी नई सड़क

मोरनी में 5000 एकड़ पर औषधीय वन विकसित

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया है कि मोरनी क्षेत्र में करीब 5000 एकड़ भूमि पर औषधीय विकसित किया जा रहा है. गुरुग्राम व रेवाड़ी में फूलों की खेती की जा रही है तथा मुरथल में 116 एकड़ व यमुनानगर में 11 एकड़ भूमि पर फलों की पैदावार को बढ़ावा दिया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit