पानीपत । गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के घर पर लोगों का बधाई देने का सिलसिला जारी है. इसी दिशा में बुधवार को अलग-अलग जिलों से किसान भी नीरज चोपड़ा के घर बधाई देने पहुंचे. बता दे की बधाई देने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन पानीपत के जिला अध्यक्ष सोनू मापुलर ने कहा कि हर घर में नीरज चोपड़ा जैसे ही बच्चे पैदा होने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को भी नीरज चोपड़ा से सीख लेनी चाहिए.
किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान
वही नीरज चोपड़ा के दादा ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि सरकार किसानों की बातें सुने. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार की मर्जी है, क्या पता और क्या चल रहा है. धर्म सिंह ने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं, वह खुद भी किसानों के साथी हैं. धर्म सिंह ने कहा कि हम राजनीति में नहीं आना चाहते और ना ही वह नीरज चोपड़ा को किसान आंदोलन में लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा देश का जवान है, वह वह आर्मी में कार्यरत है, इसलिए वह नीरज चोपड़ा को आंदोलन में लेकर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को उनके पोते से सीख लेनी चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!