24 जुलाई तक एनसीआर समेत हरियाणा में भारी बारिश- अलर्ट

  • मौसम हुआ खुशनुमा, 24 जुलाई तक एनसीआर समेत हरियाणा में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर में 24 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है क्योंकि पिछले 2 दिनों में हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर में कई जगह जलभराव के कारण कई रास्ते बंद होने की नौबत आई जिस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली व हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं कई राज्यों में बारिश से बाढ़ व वज्रपात जैसी आपदाओं ने भी कहर दिखाया है.

monsoon
बारिश के कारण वैसे तो उमस भरी गर्मी से राहत मिली है तथा मौसम खुशनुमा हुआ है लेकिन लोगों को जलभराव के कारण समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है.

कई इंफेक्शन वाली बीमारियों का भी आमंत्रण है जलभराव

एक तरफ जहाँ बारिश का मौसम सुहावना लगता है वहीं दूसरी तरफ यह बहुत सी वायरल बीमारियों को भी बुलावा देता है क्योंकि इस मौसम में बारिश से कई स्थानों पर जलभराव व कीचड़ से पैदा होने वाले मच्छर व बैक्टीरिया बीमारियां फैलाते हैं. इसके अलावा मौसम में नमी के कारण बैक्टीरिया अधिक पनपते हैं जो पानी और खाद्य पदार्थों को दूषित कर, शरीर की बीमारियों का कारण बनते हैं. इसलिए इस मौसम में विशेष तौर पर साफ सफाई में सावधानी बरतनी चाहिए.

किसान भी बाजरा, ग्वार जैसी फसलों की बिजाई के लिये खेत तैयार करने में जुटे

बाजरा, ग्वार आदि खरीफ फसलों की बिजाई जो अब तक पूरी नहीं हुई थी उन किसानों के लिए भी अनुकूल स्थिति है. इसलिये खाली खेतों को अच्छी प्रकार से तैयार करके वे जमीन में उचित नमी होने तथा मौसम साफ होने पर ही प्रमाणित किस्मों के बीजों से बिजाई करें. जिससे उन्हें बारिश का फायदा हो.

प्रशासन भी उठाए सफाई का जिम्मा

वहीं बारिश से आम जनमानस को जहां काफी परेशानी हो रही है. इसलिए प्रशासन को भी सड़कों पर जलभराव, गंदगी व कीचड़ आदि को हटवाने एवं उनका उचित प्रबंधन करवाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिए जिससे लोगों को असुविधा न हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit