डेरा प्रमुख की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, रंजीत हत्याकांड मामले में सीबीआई कोर्ट का जल्द आ सकता है फैसला

पंचकूला । साध्वियों से दुष्कर्म केस में रोहतक की सुनारियां जेल में सजा भुगत रहे डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को लेकर जल्द ही पंचकूला सीबीआई कोर्ट में कोई बड़ा फैसला आ सकता है. कोर्ट में बचाव पक्ष द्वारा रंजीत सिंह मर्डर केस में फाइनल बहस आज पूरी हो गई है. इस मामले में जल्द फैसला आने की उम्मीद है.

ram rahim

डेरा प्रमुख राम रहीम पर रंजीत मर्डर केस में वीरवार को सुनवाई हुई. सीबीआई कोर्ट में करीब ढाई घंटे तक मर्डर केस में मुख्य आरोपित राम रहीम के वकील अमित तिवारी की ओर से फाइनल बहस पूरी की गई. इस दौरान मुख्य आरोपित बाबा राम रहीम और कृष्ण लाल की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

वहीं इस मामले में अन्य आरोपित जसबीर,सबदिल और अवतार की प्रत्यक्ष रूप से सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई. मामले की अगली सुनवाई के 18 अगस्त को होगी. इसी दिन बचाव पक्ष फाइनल बहस के दस्तावेज कोर्ट में जमा करेगा. वहीं सीबीआई कोर्ट द्वारा सीबीआई से इस मामले में और बहस के लिए पुछा जाएगा. यदि सीबीआई इस मामले में और कमेंट करने से इंकार कर देती है तो सीबीआई कोर्ट द्वारा फैसला सुरक्षित रखा जा सकता है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

बता दें कि रंजीत मर्डर केस में खट्टा सिंह (राम रहीम का पूर्व ड्राईवर) ने राम रहीम को मर्डर के लिए दोषी ठहराया था. खट्टा सिंह ने कोर्ट में बयान दिया था कि डेरा प्रमुख को शक था कि साध्वियों के यौन शोषण के पत्र जगह-2 भेजने के पीछे डेरा मैनेजर रंजीत सिंह का हाथ था. खट्टा सिंह ने कोर्ट में बताया था कि रंजीत सिंह ने गुमनाम चिठ्ठी अपनी बहन से लिखवाई थी. इसलिए डेरा प्रमुख ने मेरे सामने 16 जून 2002 को सिरसा डेरा में उसका मर्डर करने के आदेश दिए थे. रंजीत सिंह की 10 जुलाई 2003 को हत्या कर दी गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit