जींद । प्रदेश सरकार बाजरा की फसल पर कलस्टर स्तर प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी. बता दें कि इसमें एक किसान को अधिकतम एक हेक्टर में बाजरे की फसल पर ₹6000 का अनुदान दिया जाएगा . इसमें 20 फीसद लाभ अनुसूचित जाति, तीस फीसद महिला किसान और 33 फीसद लघु एवं सीमांत किसानों को मिलेगा.
इस तरह किसान उठा सकते हैं योजना का लाभ
किसान एग्री हरियाणा की साइट पर जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. बता दें कि किसानों को बाजरे की फसल की बिजाई के लिए बीज व अन्य सामग्री हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की सिफारिशों के अनुसार सरकारी या अर्ध सरकारी, सहकारी या अधिकृत विक्रेता से खरीद कर रसीद संबंधित कृषि विकास अधिकारी के पास भेजनी होगी.
इसके बाद कृषि विकास अधिकारी इसको सत्यापन के लिए जिला कृषि उप निदेशक के कार्यालय में भेजेगा. उसके बाद अनुदान राशि किसानों के खातों में भेज दी जाएगी. बता दें कि प्रदेश के 10 जिलों में कुल 8967 हेक्टेयर बाजरे की फसल के लिए 5 करोड़ 38 लाख ₹2000 अनुदान राशि सरकार द्वारा जारी की जाएगी. इसके लिए पात्र किसान 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
- बता दें कि भिवानी जिले में 800 हेक्टेयर के लिए 48 लाख जिसमें से 640 हेक्टेयर सामान्य श्रेणी के लिए 38.40 लाख और 160 हेक्टेयर अनुसूचित जाति के लिए 9.60 लाख रूपये.
- वही गुरुग्राम जिले में 550 हेक्टेयर के लिए 33 लाख रुपए जिसमें से 440 हेक्टेयर सामान्य श्रेणी के लिए व 110 हेक्टेयर अनुसूचित जाति के लिए है.
- हिसार जिले में 1000 हेक्टेयर के लिए ₹60 लाख जिसमें से 800 हेक्टेयर सामान्य श्रेणी के लिए और 200 हेक्टेयर अनुसूचित जाति के लिए है.