पानीपत । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह अब 12 सितंबर से 20 सितंबर तक मनाया जाएगा. इस दौरान घरों में दस्तक देकर आशा वर्कर्स चार लाख लाभार्थियों को एलबेंडाजोल (कृमि नाशक)गोली खिलाएंगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) हरियाणा के निदेशक प्रभजोत सिंह ने शुक्रवार को विषय बाबत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अभियान को सफल बनाने के कड़े निर्देश दिए. पहले यह अभियान अगस्त में शुरू होना था.
NHM निदेशक ने कहा कि लाभार्थियों में एक से 19 साल के बच्चे, किशोर- किशाेरी, नवयुवक- नवयुवतियां कवर होंगी. 17 से 19 साल की शादीशुदा युवतियां व 20 से 24 साल की महिलाओं को भी गोली खिलाई जाएगी. वीडियो कांफ्रेंस के बाद अभियान के नोडल अधिकारी डा. ललित वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते अधिकांश स्कूल-कालेज बंद हैं या फिर कम विद्यार्थी पहुंच रहे हैं. इस वजह से डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाएगा.
अभियान में इनका लेंगे सहयोग
शत-प्रतिशत लाभार्थियों को पेट के कीड़े मारने वाली गोली खिलाना हेल्थ वर्कर्स के लिए भी बड़ी चुनौती है. अभियान में अभिभावकों, वालियंटर्स, शिक्षकों और आंगनबाड़ी वर्कर्स का सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा. औद्योगिक एरिया, कंस्ट्रक्शन साइट्स, ईंट भटठों में रह रहे लाभार्थियों को कवर करने के लिए श्रम विभाग की मदद भी ली जा सकती है. डा. वर्मा के मुताबिक सात दिनों के अभियान में भी कोई लाभार्थी वंचित रह जाता है तो उनके लिए मोप-अप राउंड चलेगा.
गोली सेवन से पहले इन बातों का रखें ख़ास ख़्याल
(1) गोली खाने से पहले नाश्ता-भोजन जरूर कर लें.
(2) दवा के सेवन से मामूली चक्कर या उल्टी हो सकती हैं,घबराएं नहीं!
(3) चक्कर आने पर पानी पिएं और खुली हवा में लेट जाएं.
(4) गर्भवती व स्तनपान करा रही महिलाएं गोली न खाएं.
(5) अभियान का संचालन कोविड मानकों के अनुरूप हो.
NHM हरियाणा निदेशक ने निर्देश दिए हैं कि अभियान का संचालन कोविड मानकों के अनुरूप होना चाहिए. दवा देने के दौरान आशा-आंगनबाड़ी वर्कर्स हाथों को सैनिटाइज करते रहें. डॉ. वर्मा ने बताया कि बच्चों के पेट में कीड़े मुख्य रूप से नंगे पांव मिट्टी में खेलने और गंदगी से होते हैं. कीड़े पेट में संक्रमण पैदा करते हैं. इस कारण बच्चों में डायरिया-कुपोषण की स्थिति उत्पन्न होती है.
गौरतलब है कि अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से 12 सितंबर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह मनाया जाएगा. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह के अंतर्गत 17 से 24 साल की महिलाएं भी इस बार शामिल होंगी. NHM ने आदेश दिए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!