रोडवेज बसों के समय में बदलाव, जानिए कैथल से दिल्ली, चंडीगढ़ सहित सभी रूटों के बसों की टाइमिंग

कैथल| कैथल से रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब कोरोना के बाद समय सारणी में कुछ बदलाव किया गया है. गुरुग्राम व चंडीगढ़ के लिए 5:00 बजकर 5 मिनट पर पहली बस सेवा शुरू की है. वही दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भी सुबह 4:00 बजकर 38 मिनट पर पहली बस शुरू की गई है. हिसार व सिरसा के लिए पहली बस 5:00 बजकर 46 मिनट पर बस स्टैंड से मिलेगी. बता दें कि कोरोना के कारण बसों की समय सारणी आगे पीछे हो रही थी. बसें समय अनुसार नहीं चल पा रही थी. यात्रियों के हिसाब से बसों का संचालन किया जा रहा था. अब समय से यात्री आ जा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

Haryana Roadways

पूंडरी व गुहला रूट पर हर 10 मिनट में मिलेगी बस

पूंडरी व गुहला रूट पर भी बसों के समय में बदलाव किया गया है. इन दोनों रूटों पर पहले बस 13 से 15 मिनट में निकलती थी. अब बस 10 मिनट में निकलेगी. यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. गुहला व पूंडरी रूट पर 6:00 बजकर 10 मिनट पर बसें शुरू की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

यह रहेंगे लोकल बसों के समय:
कैथल से कुरुक्षेत्र – 7:00 बजे
कैथल से जींद – 7:00 बजे
कैथल से गुहला – 8:00 बजे
कैथल से पूंडरी – 7:00 बजे
कैथल से करनाल – 7:00 बजे
कैथल से नगूरां – 7:12 बजे

बसों को समय सारणी अनुसार चला दिया गया है. इससे पहले ही बसों को यात्रियों के हिसाब से आगे पीछे निकाला जाता था. गुहला व पूंडरी रूट पर हर 10 मिनट में बस मिलेगी. गुरुग्राम व चंडीगढ़ के लिए भी बसों के समय में थोड़ा फेरबदल किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit