चंडीगढ़ । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकुला द्वारा एक आवश्यक सूचना जारी की गई है. आप सभी जानते हैं कि एचएसएससी द्वारा 3 अगस्त 2021 को एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें महिला कॉन्स्टेबल और मेल, फीमेल एसआई की तिथि घोषित की गई थी. HSSC द्वारा 7 अगस्त को मेल कांस्टेबल की परीक्षा आयोजित करवाई गई लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया. इसी को देखते हुए कहीं महिला कॉन्स्टेबल की परीक्षा में भी धांधली हो, HSSC ने फीमेल कांस्टेबल परीक्षा का शेड्यूल ही बदल दिया है. अब यह परीक्षाएं सितंबर में आयोजित करवाई जाएंगी. SI परीक्षा का शेड्यूल वैसा ही रहेगा. SI मेल और फीमेल की परीक्षाएं 29 अगस्त को ही होगी.
सितंबर में होगी महिला कॉन्स्टेबल की परीक्षा
HSSC द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि महिला पुलिस कॉन्स्टेबल Advt. No. 04/2020 Cat. No. 02 की लिखित परीक्षा 18 सितंबर और 19 सितंबर 2021 को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आयोजित करवाई जाएगी.
लिखित परीक्षा का समय और तारीख
18 सितंबर 2021 (शनिवार )
शनिवार को महिला कॉन्स्टेबल की परीक्षा इवनिंग सत्र में कराई जाएगी. परीक्षा का समय दोपहर 3:00 से 4:30 बजे तक का होगा. उम्मीदवारों का रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा जबकि 2:00 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
19 सितंबर 2021 (रविवार)
19 सितंबर को यह परीक्षा सुबह और शाम दोनों सत्रों में आयोजित करवाई जाएगी. सुबह उम्मीदवारों के लिए रिर्पोटिंग टाइम 8:30 का होगा तथा 9:30 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा सुबह 10:30 से 12:00 दोपहर तक होगी.
शाम के सत्र के लिए 1:00 बजे होगा तथा 2:00 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. परीक्षा का समय 3:00 से 4:30 तक का होगा.
उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 12 सितंबर 2021 से HSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!