Independence Day 2021: हरियाणा में स्‍वतंत्रता दिवस की धूम, सीएम ने फरीदाबाद में किया ध्‍वजारोहण

चंडीगढ़ । हरियाणा में 15 अगस्त के मौके पर राज्‍यभर में रंगारंग कार्यक्रम हुए. मुख्‍यमंत्री खट्टर ने फरीदाबाद में परेड की सलामी ली और राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया. गुरुग्राम में राज्‍यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय ने राष्ट्रीय ध्‍वज फहराया और परेड की सलामी ली. डिप्टी CM दुष्‍यंत चौटाला ने नारनौल में राष्‍ट्रीय तिरंगा फहराया. पंचकूला में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्‍वजारोहण किया. 

cm 3

स्‍वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्‍होंने कहा- कि हमारी सरकार ने राज्‍य में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीएलयू ऑनलाइन किए हैं. सरकारी नौकरी में गड़बड़ी बंद हुई और योग्यता के आधार पर 85 हज़ार युवाओं को नौकरी दी है. कर्मचारियों का तबादला ऑनलाइन कर तबादला उद्योग बंद किया है. आउटसोर्स के लिए ठेकेदारी प्रथा बंद करने के लिए हरियाणा कौशल रोज़गार निगम बनाया गया है. कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए मानव संसाधन विभाग बनाया गया है. 

CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोविड में अनाथ हुए बच्चों की सरकार ने देखभाल का जिम्मा उठाया है. हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां 11 फसलों का दाना- दाना खरीदने का निर्णय लिया गया. हरियाणा में गिरते जलस्तर को रोकने के लिए ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना शुरू कर किसानों को ऐसी फसल‌ के लिए प्रोत्साहित किया है जिसमें पानी कम खर्च हो‌‌. प्रदेश में आधुनिक शिक्षा के लिए 136 मॉडल संस्कृति स्कूल खोले गए हैं. विद्यार्थियों के निशुल्क पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं, ताकि विदेशों में शिक्षा हासिल कर सकें. 

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला ने नारनौल में आयोजित स्‍वंतत्रता दिवस समारोह में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और परेड की सलामी ली. इस अवसर पर उन्‍होंने समारोह को संबोधित किया और राज्‍य सरकार की उपलब्धियों का ब्‍योरा पेश किया. 

अनिल विज ने क्या कुछ कहा? 

अंबाला में आयोजित स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में राज्‍य के गृह और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अनिल विज ने ध्‍वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. विज ने अंबाला शहर के पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करने के बाद समारोह में कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को देशवासी सदैव याद रखेंगे. करोना महामारी का जिक्र करते हुए अनिल विज ने कहा कि इस विषम परिस्थितियों में हमारे कोरोना वारियर्स ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हमें ऐसे कोरोना का सम्मान करना चाहिए. 

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

अनिल विज ने कहा- कि तमाम स्वास्थ संगठन कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी जारी कर चुके हैं कि यह महामारी अभी समाप्त नहीं हुई. तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है जो पहली और दूसरी लहर से भी ज्यादा घातक साबित हो सकती है, ऐसे में हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. 

राज्य के अन्‍य जिलों में मंत्रियों और वरिष्‍ठ अधि‍कारियों ने ध्‍वाजरोहण किया और परेड की सलामी ली. यमुनानगर के पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सामाजिक एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ध्वजारोहण किया. 

हिसार,  पानीपत, सिरसा,  कैथल, रोहतक  सहित राज्‍य के सभी जिला मुख्‍यालयों पर स्‍वतंत्रता दिवस समारोह का धूमधाम से आयोजन हुआ. पंचकूला में राज्‍य के कृ‍षि मंत्री जेपी दलाल ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराकर समारोह को संबोधित किया. जेपी दलाल  स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले शहीद स्मारक पहुंचे, जहां उन्‍होंने सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्‍होंने सेक्टर 5 स्थित ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा फहराया. इस अवसर पर जेपी दलाल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. 

करनाल में NDRI के खेल मैदान पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया. उन्होंने देश के लिए सबकुछ न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज उनके सर्वोच्च बलिदान के कारण ही हम सब आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. उन्होंने किसानों सहित समाज के सभी वर्गों के हित में हरियाणा सरकार के कदमों और विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश को सही मायने में प्रगति पथ पर आगे ले जाने में सरकार लगातार उल्लेखनीय कदम उठा रही है, यह सिलसिला इसी प्रकार जारी रहेगा. 

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

कैथल के पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन‍ किया गया, जहां मुख्यातिथि के तौर पर करनाल मंडल के आयुक्त संजय कुमार ने झंडा फहराया और कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर डीसी प्रदीप दहिया और एस पी लोकेंद्र सिंह मौजूद रहे.  गौरतलब है कि हरियाणा में आज़ादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया. प्रदेश के सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया. CM खट्टर फ़रीदाबाद और राज्यपाल गरुग्राम राष्ट्रीय ध्वज फहराने पहुंचे. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit