कुरुक्षेत्र । पिछले काफी दिनों से गर्मी झेल रहे हरियाणा के लोगों को 15 अगस्त की रात से कुछ राहत मिली है. मौसम विशेषज्ञों ने रविवार रात से मौसम के करवट लेने का अनुमान जताया है. उन्होंने बताया कि इस वजह से गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है. कई दिनों से लगातार हवा में नमी बढ़ती जा रही है. एक दिन पहले ही हवा में नमी का अधिकतम स्तर 95 फीसद तक पहुंच गया था, वही न्यूनतम स्तर 61 फीसद रहा.
हरियाणा के मौसम में बदलाव जारी
बता दें कि अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब चल रहा है. लगातार हवाओं में नमी बढ़ने की वजह से कृषि विशेषज्ञों ने मक्का, गन्ने और धान की फसल का ध्यान रखने की सलाह दी है. कुरुक्षेत्र के साथ-साथ हरियाणा का मौसम 15 अगस्त की रात से करवट लेगा. इसकी वजह से कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. 17 अगस्त से मौसम के खुश्क रहने की संभावना है. चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ संचालक डॉ प्रद्युमन भटनागर ने कहा कि दिन में तेज धूप और नमी के चलते फसलों में कई तरह की बीमारियां हो सकती है.
किसानों को रखना होगा फसलो का विशेष ध्यान
उन्होंने बताया कि इन दिनों में ज्यादा नमी के कारण मक्का की फसल में मेडीस पत्ता अंगमारी, धारीदार पर्ण एवं पर्ण छंद अंगमारी जैसी बीमारियां बढ़ रही है. वहीं धान की फसल में पत्ता लपेट सुंडी, तना छेदक और तेला जैसे कीड़े होने की संभावना है. गन्ने की फसल में भी नमी के चलते कई बीमारियां आ सकती है. ऐसे में किसानों को फसलों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. फसल में किसी तरह के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत कृषि विशेषज्ञ की सलाह अनुसार दवाइयों का छिड़काव करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!