नई दिल्ली । हरियाणा सरकार के ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए अगर आपको पंजीकरण करवाना है तो जल्दी करें क्योंकि पंजीकरण की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2021 है. 31 अगस्त तक यह पंजीकरण विंडो खुली रहेगी. हरियाणा के ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर नौकरी पाने के लिए जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं उन्हें संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( common eligibility test) देना होगा. जिसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना होगा.
10वीं और 12वीं पास छात्र भी हरियाणा सरकार की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको ज्ञात होगा कि जनवरी 2021 में हरियाणा के ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए योजना शुरू की गई थी. यदि उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा कराते समय किसी भी समस्या का सामना करते हैं तो वह पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
पोर्टल पर पंजीकरण करवाने का तरीका
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://onetimeregen.haryana.gov.in/eforms/login.aspx पर जाए.
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध हुए यूजर लॉगइन बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें.
- आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण पत्र खुल जाएगा जिसमें अपनी सारी डिटेल दर्ज कर दे.
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें.
- सभी उम्मीदवारों को ज्ञात रहे कि पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है. पहले यह तिथि 31 मई 2021 थी लेकिन बाद में इसे अगस्त तक बढ़ा दिया गया था.