भिवानी | लगभग 205 दिनों तक बंद रहने के बाद रोडवेज ने इंटरस्टेट परिवहन बस सेवा शुरू की है. अब भिवानी से हरिद्वार, देरादून, मथुरा, व चूरू रूट कि बस सेवाएं अपने निर्धारित समय से रवाना होंगी. इन बस सेवाओं के शुरू होने के बाद यात्री इन लम्बे रूटो कि यात्रा आराम से कर पाएंगे.
बता दे भिवानी से चंडीगढ़ के लिए पहली बस साढ़े 3 बजे रवाना होगी. जैसा कि आपको पता है अनलॉक 4 मे रोडवेज ने सभी रूटों की बस सेवाएं शुरू कर दी थी लेकिन लम्बी दूरी की बस सेवाए अभी भी बंद थी. यहां तक कि बहादुरगढ़ तक जाने वाली बस भी दिल्ली आइएसबीटी तक शुरू हो गई थी लेकिन, अनलॉक 5 मे लम्बी दूरी की बस सेवाए भी शुरू कर दी गई है.
सभी रूटो पर सेवाए 24 मार्च से बंद थी. जिसके कारण सभी इन रूटों की यात्रा करने के लिए निजी या किराये के वाहनों मे सफर करने के लिए मजबूर हो गए थे. यात्रियों की सुविधा के लिए बस सेवाए शुरू की जा रही है ताकि परिवहन के समय उन्हें किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े. पहले भिवानी से चंडीगढ़ के लिए आख़िरी बस 2 बजे रवना होती थी लेकिन, अब आखिरी बस साढ़े 3 बजे भिवानी से रोहतक होते चंडीगढ़ के लिए हुए रवाना होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!