हरियाणा में तैयार होंगे भारतीय सेना के बुलेटप्रूफ उपकरण, इस जिले में लगेगा प्लांट

रोहतक । हरियाणा के रोहतक में अब सेना के बुलेटप्रूफ उपकरण तैयार होंगे. तेलंगाना की कंपनी मिश्र धातु निगम लिमिटेड( मिधानी) रोहतक इकाई का संचालन इस वर्ष के अंत तक शुरू हो जाएगा. अत्याधुनिक मशीनों को लगाने का कार्य अंतिम चरण में हैं. देश की सेनाओं के लिए बुलेटप्रूफ उपकरण बनाने वाला यह पहला प्लांट होगा, जहां जल,थल और वायुसेना और पैरामिलिट्री फोर्स के लिए उपकरण तैयार किए जाएंगे. कंपनी की ओर से अधिकारिक बयान आया है कि उद्घाटन समारोह बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा.

Indian Army
कंपनी के हरियाणा यूनिट के हेड एवं हेड ऑफ आर्मर कर्नल (रिटायर) अश्विनी कुमार रविवार को रोहतक स्थित आईएमटी प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस प्लांट में सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, बुलेटप्रूफ गाड़ियां, मोर्चा, शील्ड,पटका आदि रक्षा उपकरण तैयार किए जाएंगे. रक्षा मंत्रालय के इस उपक्रम में तैयार रक्षा उपकरणों की आपूर्ति सेनाओं के लिए की जाएगी. कर्नल अश्विनी ने बताया कि इस नए उपक्रम में विश्व स्तरीय उपकरण एवं हल्के वजन की प्रौद्योगिकी वाले रक्षा उपकरणों का निर्माण किया जाएगा. वहीं कंपनी के अध्यक्ष एवं कार्यकारी प्रबंधक डॉ संजय कुमार ने बताया कि इस नए आर्मर उपक्रम के संचालन के साथ ही प्रदेश सरकार को राजस्व भी मिलेगा.

रोहतक में MI-17 हैलिकॉप्टर की आर्मरिगं होगी

कर्नल अश्विनी ने बताया कि इस उपक्रम के संचालन से रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भरता कम होंगी. तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के बाद अब रोहतक में संचालित हो रहे उपक्रम में वायुसेना के MI -17 हैलिकॉप्टर की बुलेट प्रूफिगं होगी. शिलान्यास के बाद संबंधित इकाई देश को समर्पित की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit