चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होकर 24 अगस्त तक चलने की संभावना हैं. विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी संभावित कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन 20 अगस्त से दोपहर 2 बजे से मानसून सत्र की शुरुआत होगी. इसके बाद 21 व 22 अगस्त को शनिवार व रविवार की छुट्टी रहेगी.23 व 24 अगस्त को फिर से सत्र की शुरुआत होगी. हालांकि सत्र कितने दिनों और कितनी सीटिंग का होगा, इस बारे में अंतिम निर्णय सत्र शुरू होने से पहले शुक्रवार को बिजनेस एडवाइजरी की होने वाली मीटिंग में लिया जाएगा.
इस बार मानसून सत्र में सरकार विधानसभा में दस बिल पेश कर सकती हैं. इनमें नकल विरोधी कानून भी शामिल हैं जिसे हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन बिल-2021 नाम दिया गया है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव की ओर से विधानसभा सचिव को लिखें पत्र में कहा गया है कि सत्र के दौरान विधायी कार्यों में कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है.
यह है संभावित कार्यक्रम
- 20 अगस्त: दोपहर 2 बजे से सत्र शुरू होगा. सबसे पहले शोक प्रस्ताव रखे जाएंगे. इसके बाद प्रश्नकाल और फिर सदन में कागजपत्र रखें जाएंगे.
- 21 व 22 अगस्त को शनिवार व रविवार की छुट्टी रहेगी.
- 23 अगस्त: दोपहर 2 बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी. इस दिन प्रश्नकाल के बाद सप्लीमेंट एस्टीमेट पेश होंगे,जिन पर चर्चा के बाद वोटिंग होगी.
- 24 अगस्त: सत्र की कार्यवाही सुबह 10 बजे शुरू होगी. इस दिन भी सप्लीमेंट एस्टीमेट पेश होंगे औ साथ ही विधान कार्य भी होंगे.
कांग्रेस आज बनाएगी रणनीति
प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानसभा में गठबंधन सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करने के लिए आज चंडीगढ़ में बैठक बुलाई है. वहीं सरकार में सहयोगी जेजेपी पार्टी ने भी 19 अगस्त को ही मीटिंग बुलाई है.
किरन चौधरी समेत अन्य विधायक इन मुद्दों को लेकर मांगेंगे जवाब
मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक कोरोना से हुई मौतों का मामला उठाएंगे. रोहतक से कांग्रेस विधायक किसानों पर दर्ज एफआईआर पर सरकार से सवाल पूछेंगे. किरन चौधरी पशु मेलों पर प्रवेश शुल्क 10 रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपए करने पर सरकार से जवाब मांगेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!