तोशाम रोड के रिपेयरिंग का कार्य जल्द होगा शुरू, राशि अलॉट

भिवानी | बीएंडअर विभाग द्वारा तोशाम रोड से तोशाम बाईपास तक 1 किलोमीटर लम्बे श्रतिग्रस्त रोड की रिपेयरिंग का कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा. साथ ही, ढाणी माहू से लेघा और  सुरंगपुर से ढाणी माहू के भी टूटे रास्तो की मरम्त की जाएगी. वर्षो से खराब इन रास्तों के निर्माण का कार्य दिसंबर मे शुरू किया जा सकता है. इन पर तकरीबन 12 करोड़ रूपये की लागत वहन की जा सकती है. इन रोडो की मरम्त के बाद 30 मिनट का सफर मात्र 10 मिनट मे तय किया जा सकेगा.

Road Making

इस 1 किलोमीटर लम्बे मार्ग पर तकरीबन 1000 से भी ज्यादा गड़ढे है और कई जगहो पर तो रोड पूरी तरह खराब हो चुका है. जिसके कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है. 2 साल पहले इस रोड को फोरलेन मे बदला गया था और पहले ही इस पर साढ़े 6 करोड़ की राशि बीएंड विभाग को अलॉट की जा चुकी थी, लेकिन कई विभागों से स्वीकृति न मिलने के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया था. बाद मे वन विभाग से पेड़ काटने की परमिशन मिल गई थी.

ठीक ऐसी ही हालत ढाणी माहू से लेंघा रोड की है. यह रोड भी पूरी तरह खराब हो चुका है. इस पर तकरीबन 300 से ज्यादा गड़ढ़े है जिसें हर समय यहाँ दुर्घटना का खतरा बना रहता है और  रोड खराब होने कारण आने जाने मे ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit