हिसार | जिले को हरा- भरा बनाने के लिए नगर निगम हिसार ने बड़ा कदम उठाया है. हिसार को ग्रीन सिटी बनाने के लिए नगर निगम आत्मनिर्भर बनने जा रहा है. इसके लिए नगर निगम स्वयं की नर्सरी बनाने वाला है. इस योजना के अंतर्गत नगर निगम प्रशासन फ़ैज़ वन में नर्सरी का निर्माण करवा रहा है. यह नर्सरी नगर निगम कमिश्नर अशोक गर्ग के घर के समीप फ़ैज़ वन की 14 हज़ार स्क्वायर फ़ीट भूमि पर बनाई जा रही है.
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया है कि इस नर्सरी में 1 साल में 1 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे. नगर निगम कमिश्नर अशोक गर्ग ने वीरवार को नर्सरी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को नर्सरी अच्छे से तैयार करने के लिए आदेश दिए. इस दौरान एक्सईएन संदीप कुमार जेई प्रवीण चौहान आदि उपस्थित रहे.
दूसरी नर्सरियों पर निर्भरता समाप्त
नगर निगम कमिश्नर अशोक गर्ग ने कहा कि किसी भी शहर को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़ पौधों की आवश्यकता होती है. पहले नगर निगम प्रशासन को पौधों के लिए अन्य दूसरी नर्सरियों पर निर्भर रहना पड़ता था. उससे शहर के लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की तरफ से फेस वन में नर्सरी बनाई जा रही है. इस नर्सरी में 1 वर्ष में ही एक लाख से ज्यादा पौधे तैयार कर लिए जाएंगे और हिसार को हरा भरा शहर बना दिया जाएगा.
भूमिगत वाटर टैंक का भी किया जाएगा निर्माण
एक्सईएन संदीप कुमार ने बताया है कि 14 हज़ार स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में इस नर्सरी को तैयार किया जा रहा है. इस नर्सरी में 6 फीट की दीवार बनाई जाएगी और प्रवेश के लिए एक मैन गेट होगा. नर्सरी में होने वाले औजारों, मशीनों और अन्य सामानो के लिए एक विशेष कमरा बनाया जाएगा. इससे नर्सरी की देखभाल भली-भांति हो सकेगी. साथ ही 1-1 हज़ार लीटर के भूमिगत पानी के टैंक भी बनाए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!