HSSC हरियाणा पुलिस कांस्टेबल (कमांडो विंग) परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

पंचकूला । हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल (कमांडो विंग) भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अच्छी खबर सामने आई है. HSSC ने पुलिस कांस्टेबल (कमांडो विंग) परीक्षा का एडमिट कार्ड और पीएमटी/पीएसटी शेड्यूल जारी कर दिया है.

POLICE

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल (कमांडो विंग) के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. भर्ती से संबंधित बड़ा अपडेट सामने आया है. एचएसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर हरियाणा पुलिस पुरुष कांस्टेबल (कमांडो विंग) परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएमटी/पीएसटी) का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड और फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल आप एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://hssc.gov.in/ पर जाएं.
  • आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • एचएसएससी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
  • 21-26 अगस्त के बीच होगा फिजिकल टेस्ट

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, एचएसएससी हरियाणा पुलिस कांस्टेबल (कमांडो विंग) के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा पीएमटी/पीएसटी का आयोजन 21 अगस्त से 26 अगस्त के बीच परेड ग्राउंड, सेक्टर-5, पंचकुला (प्रवेश गेट नंबर-2 से) में तीन शिफ्टों में किया जाएगा. फिजिकल टेस्ट का आयोजन तीन शिफ्टों में किया जाएगा. सुबह 6.00 बजे, सुबह 9 बजे और दोपहर 12 बजे के रिपोर्टिंग समय के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी. बता दें कि फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) की तारीख और शिफ्ट के साथ उम्मीदवारों की रोल नंबर-वार सूची एचएसएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit