नई दिल्ली । आप सभी जानते हैं कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा CHSL ( Combined Higher secondary level) की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. CHSL tier 1 कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू की गई थी लेकिन कोरोना के कारण 27 अप्रैल तक ही परीक्षाएं हो सकी तथा बाद में इन्हें स्थगित कर दिया गया. कोरोना कम होनें के बाद 4 अगस्त से 12 अगस्त तक जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं रह गई थी, उनके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की गई. अब SSC द्वारा इस परीक्षा की उत्तर कुंजी उपलब्ध करवाई गई है. जिसके जरिए उम्मीदवार अपने नंबरों का आकलन कर सकते हैं. इस उत्तर कुंजी के माध्यम से उम्मीदवार अधिकारीक रिजल्ट आने से पहले ही अपने नंबरों का अंदाजा लगा सकते हैं.
ऐसे देखे उत्तर कुंजी
- अपने अंक देखने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करना होगा
- उम्मीदवारों को सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर बहुत सारे लिंक होंगे जिसमें से आपको SSC CHSL answer key पर क्लिक करना होगा.
- लिंक खुलते ही वहां सारी जानकारी मांगी गई होगी जैसे आपका रोल नंबर, शिफ्ट, पेपर कोड, उम्मीदवार यह सारी जानकारी अच्छे से भर दे.
- सारी जानकारी भरने के बाद उम्मीदवारों को इंटर बटन पर क्लिक करना होगा. और आंसर की खुल जाएगी.
- आंसर की का पेज खुलने के बाद उम्मीदवार अपना क्वेश्चन पेपर देख सकते हैं. जिसमें उनके द्वारा दिया गया उत्तर और आयोग द्वारा दिया गया उत्तर दोनों होंगे जिससे उम्मीदवार देख पाएंगे कि उनके सवाल सही है या गलत.
- प्रत्येक सही जवाब के लिए उम्मीदवार को 2 अंक मिलेंगे जबकि प्रत्येक गलत क्वेश्चन पर 0.50 की नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
- यदि उम्मीदवार को लगता है कि उसका दिया हुआ उत्तर सही है और आयोग द्वारा दिया गया उत्तर गलत है तो वह इसके लिए ऑब्जेक्शन भी कर सकता है. उम्मीदवारों को ध्यान रहे कि प्रत्येक क्वेश्चन पर ऑब्जेक्शन करने के लिए फीस ₹100 होगी.