Haryana Weather Update: हरियाणा में आज भी बरसेंगे बादल, गर्मी से मिलेंगी राहत

चंडीगढ़ । प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को हुई बारिश के बाद रविवार को भी दिनभर बादल छाए रहे. सूर्य बादलों में लुका-छिपी करता है जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. बरसात के बाद मौसम भी सुहाना बना हुआ हैं लोगों को गर्मी से कुछ राहत महसूस हुई है. वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

badal cloud

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की टर्फ रेखा का पश्चिमी छोर 10 अगस्त से हिमालय की तलहटी की ओर बढ़ा हुआ है जिसके चलते प्रदेश में मानसूनी हवाएं कमजोर होने से मानसून ठहर सा गया है. इससे हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील और खुश्क बना हुआ है.

हालांकि फिर से दक्षिणी पश्चिमी मानसून हवाओं ने हिमाचल की तलहटियों से निकलकर हरियाणा की ओर कदम बढ़ाए हैं जिसका प्रभाव शुक्रवार सुबह से ही देखने को मिल रहा है. बादलवाही से सूरज की तपिश कम हुई है और लोगों को गर्मी से राहत मिलीं है. दोपहर 11 बजे के आसपास हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन फिर से सूर्य देव विराजमान हो गए और तेज धूप निकलने से तापमान में वृद्धि हुई. शनिवार सुबह से ही बूंदाबांदी और बरसात देखने को मिली.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

23 अगस्त तक बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव क्षेत्र और साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मानसून टर्फ दक्षिण से नीचे की ओर बढ़ा है .23 अगस्त तक प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्र में हवा और गरज-चमक के साथ बारिश की पूरी संभावना जताई गई है. इससे दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इस दौरान उतरी और दक्षिणी पूर्व हरियाणा के कुछ एक क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना भी जताई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit