हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, हर साल 200 रोजगार मेलों का किया जाएगा आयोजन

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला,  हिसार, पानीपत, महेंद्रगढ़, सोनीपत सहित राज्यभर में निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष 200 रोजगार मेले आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि इसके अनुसार राज्य के प्रत्येक जिले में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा प्रति तिमाही कम से कम 1 रोजगार मेला या प्लेसमेंट ड्राइव चलाई जाएगी.

JOB

युवाओं को रोजगार देने के लिए हरियाणा सरकार की नई योजना 

सभी जिला रोजगार अधिकारियों के लिए यह करना अनिवार्य होगा. हरियाणा सरकार द्वारा हर साल कम से कम 200000 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य भी इससे पूरा हो सकेगा. बता दें कि श्रम एवं रोजगार मंत्री के नाते हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने युवाओं को रोजगार देने की योजनाओं की समीक्षा की. हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के लिए सरकार ने एक नए रोजगार पोर्टल की शुरूआत की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

कोरोना के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों के चलते इस बार जॉब फेयर का आयोजन करना  संभव नहीं हो पाया. जिस कारण रोजगार विभाग द्वारा विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन जॉब फेयर मॉड्यूल संचालित किया गया. बता दें कि दुष्यंत चौटाला के अनुसार राज्य के 50000 मेधावी युवाओं को प्रदेश की सरकारी नौकरियों के साथ-साथ केंद्र सरकार के कर्मचारी चयन आयोग, सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों, भारतीय रेलवे समेत केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की नौकरियों के लिए भी सक्षम बनाने के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

प्रशिक्षण हरियाणा स्किल डेवलेपमेंट मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा नालेज कारपोरेशन लिमिटेड, हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय, तकनीकी शिक्षा विभाग, हारट्रोन तथा हरियाणा पर्यटन निगम लिमिटेड द्वारा दिया जाएगा. यही नहीं, कौशल प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा प्रशिक्षुओं की नियुक्ति के लिए भी सहायता की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit