हिसार | हरियाणा प्रदेश में बीते दो-तीन दिन हुई मानसूनी बारिश पर अब ब्रेक लगने वाला है. प्रदेश के भीतर अब मॉनसून के लिए अनुकूल परिस्थिति नहीं रही है, जिसके चलते अगस्त के बचे हुए दिनों में राज्य के लोगों को फिर से एक गर्मी सताएगी. मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 23 अगस्त यानी आज प्रदेश में मानसून के लिए अनुकूल परिस्थिति होने के कारण बरसात की गतिविधियां जारी रहेगी. लेकिन इस समय एक टर्फ रेखा उत्तर की तरफ धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो चुकी है.
जब यह ऊपर की तरफ जाती है तो पहाड़ों पर जाकर रुक जाती है. तब उसके दक्षिण में पश्चिमी हवा होती है और टर्फ को क्रास कर अपना एंगल बदलती है. पश्चिमी हवा एक बार फिर आ जाएगी. यह पश्चिमी हवा सेंट्रल पाकिस्तान की ओर से आ रही होती है. वह शुष्क होती है उसमें नमी नहीं होती. इसके बाद नमी कम हो जाएगी, उमस भी कम हो जाएगी, लेकिन गर्मी बढ़ेगी. बरसात का सिलसिला पूरी तरह से रुक जाएगा.
24 अगस्त से हरियाणा में मानसून पर ब्रेक
सौ बात की एक बात यह है कि अब हरियाणा राज्य में अगस्त के बचे हुए दिनों में मानसून की सक्रियता ना होने के कारण बरसात नहीं होगी और लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा. बारिश ना होने के कारण तापमान में भी बढ़ौतरी देखने को मिलेगी. जानकारी के लिए बता दें कि कृषि मौसम विज्ञान विभाग हिसार ने हरियाणा राज्य में 19 अगस्त देर रात्रि से मौसम में बदलाव व 20 अगस्त से 23 अगस्त के दौरान बीच-बीच में राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवायों व गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी. बीते कुछ दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश भी हुई.
हरियाणा में मानसूनी बारिश के आंकड़े
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 13.5 एमएम औसत बारिश हुई. वहीं एक जून से 21 अगस्त तक प्रदेश में 363.6 एमएम औसत बारिश हो चुकी है जो 15 फीसदी अधिक है. इस अवधि में 316.8 एमएम बारिश होती है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त में हरियाणा में अब तक 118.5 एमएम बरसात होनी चाहिए थी. जबकि 72.4 एमएम ही बरसात हुई है. अब मौसम की गतिविधियां न के बराबर हैं. मौसम विभाग का मानना है कि अगस्त के बचे दिनों में यह रिकवरी असंभव है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!