सौगात: 30 दिनों में शुरू हो जाएगा जींद का नया बस अड्डा, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी विधानसभा में जानकारी

जींद  । हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र मे जींद जिले के लिए एक राहत भरी खबर आई है. पिंडारा के पास आठ महीने पहले बनकर तैयार हो चुके बस अड्डे से जल्द बसों का संचालन होने की उम्मीद जगी है. मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में जींद विधायक डॉ कृष्ण मिढ़ा के एक सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सर्विस लेन न बनने और पानी की समस्या की वजह से अभी तक बस अड्डा शुरू नहीं हो पाया है. आने वाले एक महीने में दोनों कामों को निपटा लिया जाएगा और बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

PRIVATE BUS

32 करोड़ रुपए की लागत से बना है नया बस स्टैण्ड

लोक निर्माण विभाग द्वारा 32 करोड़ रुपए की लागत से अक्टूबर 2020 में नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा कर दिया था. उसके बाद सीएम मनोहर लाल ने 27 अक्टूबर 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन किया था. लेकिन अभी तक इस बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है. बस स्टैंड के लिए सर्विस लेन बनाने को लेकर कई महीनों तक पेंच फंसा रहा. बसों की इंट्री और निकासी के लिए सर्विस लेन का होना जरूरी है क्योंकि बस स्टैंड से बस सीधे नेशनल हाईवे पर चढ़ेगी तो हादसा होने की संभावना बनी रहेगी.

सोमवार को मानसून सत्र के दौरान यह मुद्दा उछला तो परिवहन विभाग ने सर्विस लेन के लिए बीएंडआर से एस्टीमेट मांगा. बीएंडआर ने 9 करोड़ 29 लाख 12 हजार रुपए का एस्टीमेट तैयार कर रोड़वेज जीएम को सौंप दिया.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लागत राशि जमा करवाने के तुरंत बाद सर्विस लेन बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि दोनों विभागों द्वारा लागत राशि जमा करवाने के बाद जल्दी ही काम पूरा करके बस अड्डे को संचालन के लिए परिवहन विभाग को सौंप दिया जाएगा. रोड़वेज महाप्रबंधक गुलाब सिंह दुहन ने बताया कि रोड़वेज मुख्यालय में इस मामले को लेकर बातचीत हो चुकी है और 2-3 दिन में यह राशि बीएंडआर को ट्रांसफर कर दी जाएगी.

पानी के लिए 12.97 लाख रुपए और जमा कराएगा रोड़वेज

नया बस अड्डा बनकर तैयार है लेकिन पानी की समस्या का समाधान नहीं निकला है. परिवहन विभाग ने जनस्वास्थ्य विभाग को 24 लाख 37 हजार रुपए जमा कराए थे. पानी के लिए जमीन में करीब 1100 फुट तक खुदाई की गई लेकिन पानी पीने लायक नहीं मिला. उस पानी का टीडीएस 2000 मिला. आगे अधिक गहरी खुदाई के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने 12 लाख 97 हजार रुपए की डिमांड की थी.अगले 1-2 दिन में मुख्यालय से यह राशि जारी होने की उम्मीद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit