झज्जर । जिला आयुष सोसायटी झज्जर हरियाणा में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जो भी उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए इच्छुक है वह अपने आवेदन भेज सकते है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन भेजने से पहले वह योग्यता मापदंडों को माप ले तथा बाद में ही अपने आवेदन भेजे.स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है.पुरुष व महिला वर्ग दोनों ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन भेजने का पता, आवेदन का माध्यम सभी आगे दी गई है, अतः पोस्ट को आखिर तक पढ़े.
पद का नाम ( Name of post)
डाटा एंट्री ऑपरेटर
आयु सीमा ( Age limits)
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदकों के लिए न्यूनतम सीमा 18 वर्ष तय की गई है.
आवेदन शुल्क ( Application fee)
यह भर्तीयाँ निशुल्क की जाएंगी अर्थात आवेदकों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
शैक्षणिक योग्यता ( Qualification details)
उम्मीदवार प्रशासन या कंप्यूटर विभाग में स्नातक होना चाहिए. आवेदक के पास 1 साल का अनुभव हो तथा इंग्लिश की टाइपिंग स्पीड 30 WPM और हिंदी की टाइपिंग स्पीड 25 WPM होनी चाहिए.
आवेदन भेजने का पता ( Address to send post)
Distt. Ayurvedic officer, distt. AYUSH society Jhajjar, Shree Radha kishan Vakil Govt. Ayurvedic Dispensary and office, Surukhpur road jhajjar.
आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज ( Documents attached with application form)
- शिक्षा व व्यवसाय संबंधित प्रमाण पत्र
- जन्मतिथि के लिए 10वीं का प्रमाण पत्र
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से है तो जाति प्रमाण पत्र
- कंप्यूटर अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- दो पासपोर्ट साइज फोटो और फोटो के पीछे अपना और अपने पिता का नाम अवश्य लिखें.
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि ( Last date to apply)
इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2021 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ( Other important information )
- उम्मीदवारों से निवेदन है कि अप्लीकेशन वाली लिफाफे पर application for the post of and category जरूर लिखें
- आवेदन फॉर्म आवेदन कर्ता खुद की लिखाई में अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे.
- आवेदन फॉर्म साफ-सुथरे अक्षरों में भरा जाए.
- आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.
- उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखें.