Haryana Weather Update, चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य में मौसम ने एक बार फिर से अपने करवट बदली है. कुछ दिनों से मौसम शुष्क रहने के बाद एक बार फिर से राज्य में बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनती नजर आ रही है. कुछ ही देर पहले सुबह 7:25 पर भारत मौसम विज्ञान के चंडीगढ़ मौसम केंद्र द्वारा अल्पायु मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ मौसम केंद्र की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, हरियाणा में मानसून की सक्रियता के लिए अनुकूल परिस्थिति बन रही है और प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. जिसके चलते अगले दो-तीन घंटों में राज्य के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना हैं.
IMD Chandigarh की रिपोर्ट में हरियाणा के कुछ जिलों के नामों की लिस्ट भी जारी की है जिनमें बारिश होने की संभावना है. जिलों की लिस्ट में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर जिला और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं.
बता दें कि कृषि मौसम विज्ञान विभाग हिसार द्वारा हरियाणा राज्य के मौसम को लेकर कुछ दिन पहले सूचना जारी करते हुए कहा गया था कि 28 अगस्त के बाद से हरियाणा में एक बार फिर से मानसून की सक्रियता देखने को मिलेगी. इस दौरान कई जिलों में बारिश भी होगी. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में 20 सितंबर तक मॉनसून अपनी सक्रियता दर्ज करवा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!