कैथल | सरकार स्कूल खोलने को लेकर हर कदम फुक-फुक कर रख रही है. सरकार इस बात को अच्छी तरह जानती है यदि कोरोना स्कूल तक पंहुचा तो गले का फास बन सकता है. इसी बात को देखते हुई सरकार ने पिछले सात महीने से स्कूल बंद किये हुई है. सरकार व प्रशासन के द्वारा अनेक कदम उठाये जाने के बावजूद भी कैथल के किठाना गांव में राजकीय वरिष्ठ मध्य्मिक विद्यालय के पांच बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए है.
शुक्रवार को जब इन बच्चो के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई तो पुरे विद्यालय समेत जिले में हड़कंप मच गया. आनन- फानन में स्कूल की छुट्टी की गई. बता दे स्वास्थ विभाग द्वारा कुल 68 बच्चो के सैंपल लिए गए थे. जिनमे से पांच बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए है. अच्छी बात यह है की इन बच्चो को तुरंत घर में आइसोलेट कर दिया गया है.
फ़िलहाल स्वास्थ विभाग इन बच्चो के सम्पर्क में आये हुए सभी अन्य बच्चो व अध्यापको की जाँच में जुट गया है. बता दे कोरोना संक्रमित पाए गए पांच छात्रों में से दसवीं कक्षा के कुल चार छात्र व् नौवीं कक्षा का एक छात्र है. पांचो छात्रों में से दो लड़किया व तीन लड़के है.
हरियाणा में स्कूल में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है. जैसे की आप सभी अच्छी तरह जानते है सरकार के द्वारा पहले ही नौवीं से बाहरवीं तक के बच्चो को स्कूल में केवल पढ़ाई सम्बन्धी सहायता के बुलाने का निर्देश दिया गया है. अभी तक कोई भी विधलय नियमित कक्षा नहीं लगा सकता.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!