PNB खोल रहा है महिलाओं के लिए खास खाता, फ्री में मिलेंगी सुविधाएं

नई दिल्ली | पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) देश की महिलाओं के लिए थोड़े ही समय के अंतराल पर नई योजनाएं लेकर आता रहता है. पीएनबी (PNB) एक बार फिर से सिर्फ़ महिलाओं के लिए पावर सेविंग्स अकाउंट (PNB Power Savings Account) की सुविधा लेकर आया है. ये केवल महिलाओं के लिए एक विशेष योजना है, जिसके अन्तर्गत महिलाएं खाता खुलवा कर अनेक खास योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं. इसमें संयुक्त खाता भी खुलवा सकते हैं, किन्तु इसके लिए खाते में पहला नाम मुख्य भूमिका में महिला का होना चाहिए. चलिए आपको इस खाते के बारे में पूर्ण रूप से बताते हैं.

Punjab National Bank PNB Bank

 

PNB ने ट्वीट द्वारा दी जानकारी

PNB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर इस खाते के बारे में जानकारी जारी लोगों के बीच सांझा की है. बैंक ने ट्वीट में बताया, पीएनबी पावर सेविंग्स महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के अंतर्गत संयुक्त खाता भी खुलवाया जा सकता है किन्तु पहला नाम महिला का होना चाहिए.इस बार PNB केवल महिलाओं के लिए यह पावर सेविंग्स अकाउंट (PNB Power Savings Account) की सुविधा लेकर आया है. ये महिलाओं के लिए एक अहम योजना है.

कितने रुपये से खुलेगा खाता

इस खाते को आप गांव या शहर कहीं भी खुलवा सकते हैं. गांव में ये खाता आप केवल 500 रुपये में खुलवा सकते हैं. इसके अतिरक्त सेमी अर्बन एरिया में ये खाता आप 1000 रुपये से खुलवा सकते हैं. अपितु शहरी इलाकों में यह खाता खुलवाने के लिए 2 हज़ार रुपए का होना आवश्यक है. इस खाते को खुलवाने के लिए प्रत्येक महिला का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.

जानें क्या है विशेषताएं

इस खाते में आपको सालाना 50 पन्नों की चेकबुक फ्री में प्राप्त होगी.इसके अतिरिक्त NEFT की सुविधा फ्री में प्राप्त होगी.बैंक खाते पर प्लेटिनम डेबिट कार्ड फ्री में ही मिलेगा.फ्री SMS अलर्ट की सुविधा मिलती है.5 लाख रुपये तक फ्री एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर का लाभ उठा सकते हैं .प्रति दिन आप 50 हजार रुपये तक का कैश निकाल कर अपना भुगतान कर सकते हैं.

केवल महिलाओं के लिए ही बनाया गया है ये खाता

पंजाब नेशनल बैंक पावर सेविंग्स अकाउंट अपने ग्राहकों को इस प्रकार की अनेक सुविधा देता रहता है, किन्तु यह सुविधाएं सामान्य ग्राहकों को उपलब्ध नहीं है. पावर सेविंग्स अकाउंट किसी भी महिला द्वारा खोला जा सकता है. किन्तु अगर यह संयुक्त रूप में खोला गया है तो इसमें पहला नाम किसी महिला का होना विशेष तौर पर महत्वपूर्ण है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit