चंडीगढ़ । करनाल में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर वायरल विवादित वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार ने SDM आयुष सिन्हा को बदल दिया है. मुख्य सचिव ने बुधवार को 19 IAS और एक HCS अफसर के तबादले कर दिए. पूरे मामले में विपक्षी दल और किसान संगठन SDM के साथ-साथ हरियाणा सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य को बदलते हुए प्रशासनिक सुधार प्राधिकरण का निदेशक और कान्फेड का प्रबंध निदेशक बनाया है. उनकी जगह रिपुदमन सिंह ढिल्लों भिवानी के डीसी बनाए गए हैं. IAS गिरीश अरोड़ा के रिटायर होने के बाद पार्थ गुप्ता काे यमुनानगर का उपायुक्त बनाया गया है. रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और कुरुक्षेत्र को नए अतिरिक्त उपायुक्त मिले हैं.
(1) वरिंदर सिंह कुंडू- एसीएस रोजगार विभाग, सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी.
(2) सिद्धि नाथ राय -एसीएस वन एवं वन्य प्राणी विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान.
(3) राजा शेखर वुंडरू -ACS श्रम एवं रोजगार.
(4) जी अनुपमा -व्यापार मेला प्राधिकरण की मुख्य प्रशासक, प्रधान सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की नोडल अधिकारी.
(5) अरुण कुमार गुप्ता -प्रधान सचिव, शहरी निकाय विभाग और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण.
(6) विजय सिंह दहिया -महानिदेशक और सचिव, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग.
(7) रेणु एस फुलिया -अंबाला की आयुक्त.
(8) जगदीप सिंह -महानिदेशक और सचिव अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग.
(9) चंद्र शेखर खरे -निदेशक और विशेष सचिव उच्चतर शिक्षा विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग.
(10) रिपुदमन सिंह ढिल्लो -उपायुक्त, भिवानी.
(11) सुजान सिंह -निदेशक और विशेष सचिव ग्रामीण विकास.
(12) जयबीर सिंह आर्य -निदेशक, प्रशासनिक सुधार प्राधिकरण और कान्फेड के प्रबंध निदेशक.
(13) राजनारायण कौशिक – निदेशक एवं विशेष सचिव, सूचना प्रोद्योगिकी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता का अतिरिक्त कार्यभार.
(14) पार्थ गुप्ता -उपायुक्त, यमुनानगर.
(15) मंदीप कौर – अतिरिक्त श्रम आयुक्त, कला एवं संस्कृति मामले विभाग की निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार.
(16) अखिल पिलानी -कुरुक्षेत्र के अतिरिक्त उपायुक्त.
(17) अपराजिता -फरीदाबाद नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त.
(18) आयुष सिन्हा -अतिरिक्त सचिव, नागरिक संसाधन सूचना विभाग.
(19) सचिन गुप्ता -एडीसी महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी.
(20) विवेक पदम सिंह, एचसीएस -विशेष सचिव, वित्त विभाग. पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार.
बदले करनाल के SDM
करनाल में आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारी सख्ती बरतने का आदेश दे रहे थे. हालांकि लाठीचार्ज बसताड़ा टोल पर हुआ था, जबकि वायरल वीडियो कैथल रोड नाके का था. वीडियो में अधिकारी पुलिस वालों को निर्देश देते दिखे थे कि मैं ड्यूटी मजिस्ट्रेट हूं. यह नाका नहीं टूटना चाहिए. जो भी आए उस पर लट्ठ मारो. यहां से आने वाले का सिर फूटा हुआ होना चाहिए. इस वायरल वीडियो को लेकर सियासी गलियारों में काफी बवाल मचा था.
गौरतलब है पुलिस लाठीचार्ज के मामले में फंसे SDM का हरियाणा सरकार ने तबादला कर दिया है. इसी के साथ ही हरियाणा में 19 अन्य अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. करनाल में लाठीचार्ज को लेकर वो SDM विपक्षी दलों व किसानों के निशाने पर हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!