हिसार एयरपोर्ट को मिली पर्यावरण स्वीकृति, जल्द ही शुरू होगी हवाई यात्रा

हिसार | हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा हिसार एयरपोर्ट को पर्यावरण स्वीकृति दी जा चुकी है. सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने आगे की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया है. सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने एयरपोर्ट के शुभारंभ के लिए फाइल तैयार कर ली है और मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी गई है. एयरपोर्ट के शुभारंभ के लिए देश की बड़ी बड़ी हस्तियों को निमंत्रण दिया जाएगा. यह निमंत्रण स्वयं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा दिया जाएगा. इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नागरिक उड्डयन मंत्री, रक्षा मंत्री आदि बड़ी बड़ी हस्तियों को बुलाया जाएगा. इसके बाद ही कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Runvey Airport

प्लेन आने के बाद ही हिसार-चंडीगढ़ हवाई यात्रा होगी शुरू

शुरू में एक कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया गया था जो चंडीगढ़ से हिसार तक उड़ान की सेवा प्रदान करती थी. लेकिन, वह कंपनी किराए के प्लेन उड़ा रही थी. अब उनके स्वयं के प्लेन आने के बाद ही इस उड़ान को आरम्भ किया जाएगा. हालांकि, एयरपोर्ट प्रशाशन का पूरा ध्यान इसी समय में एयरपोर्ट के पूर्ण विकास पर है. इंटरनेशनल व डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाने की योजना इस विकास में ही सम्मिलित है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हिसार एयरपोर्ट को ऑपरेशनल करने के लिए क्लियरेंस जरुरी

हिसार एयरपोर्ट को पर्यावरण स्वीकृति तो मिल चुकी है लेकिन, अब सिविल एविएशन डिपार्टमेंट को एयरपोर्ट को ऑपरेशनल करने के लिए काफी क्लीयरेंस देनी होगी. इसके लिए डाइरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से इजाजत ली जाएगी. उसके बाद ही एयरपोर्ट पर उड़ाने आरम्भ की जाएगी.

वन विभाग की तरफ से स्वीकृति के लिए पहला चरण पार हो गया था लेकिन अब दूसरे चरण को पार करने के लिए वन विभाग के नाम जमीन ट्रांसफर करना और भारत सरकार को वनीय जमीन की एवज में मुआवजा देने के बाद ही कार्य को आगे बढ़ाया जा सकता है. अभी तक एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से यह फीस जमा नहीं की गई है. अभी इसके लिए कुछ अन्य प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit