पानीपत । पानीपत सहकारी बैंक मे सीनियर असिस्टेंट / ब्राँच मैनेजर, जूनियर असिस्टेंट / असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर और सीनियर क्लर्क के पदों पर भर्तियां मांगी गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य है तथा योग्यता मापदंडों को पूरा करते हैं वह अपने आवेदन भेज सकते हैं. पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपने आवेदन डाक के माध्यम से भेज सकते हैं. भर्ती से संबंधित सारी जानकारी आगे दी गई है इसलिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह खबर को अंत तक पढ़े.
महत्वपूर्ण तिथियां ( Important date)
आवेदन शुरू होने की तारीख ( Form starting date)
1 सितंबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख( Last date to apply)
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर 2021( शाम 5 बजे तक )तय की गई है.
आवेदन भेजनें का पता ( Address to send post )
The Managing Director, The Panipat Urban Co – Operative Bank Ltd., Om City Centre ,#932-934/8 G. T. Road, Panipat, 132103 Haryana.
Application Form: http://pucb.in/Application.pdf
Notification: http://pucb.in/Careers.html
कुल पद ( Total post)
कुल 12 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
आयु सीमा ( Age limits)
इन पदों के लिए आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है.
कार्यस्थल ( Job location)
चयनित उमीदवारो को पानीपत हरियाणा मे कार्य करना होगा.
चयन प्रक्रिया ( Selection process)
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता ( Qualification details )
सीनियर अकाउंटेंट / ब्रांच मैनेजर
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारस्नातक पास होने चाहिए तथा उनके पास 7 साल का बैंकिंग / NBFC/ इन्शुररेंस कंपनी का अनुभव होना चाहिए.
या
उमीदवार 2 साल के कार्य अनुभव के साथ चार्टेड अकाउंटेंट होना चाहिए.
जूनियर अकाउंटेंट / असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार स्नातक पास होने चाहिए तथा उनके पास 7 साल का बैंकिंग/ NBFC/insurance company मे होना चाहिए.
या
उमीदवार चार्टेड अकाउंटेंट होने चाहिए.
सीनियर क्लर्क
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार कॉमर्स मे स्नातक पास होने चाहिए.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज ( Important documents to apply)
- एक लिफाफा जिसमें सारे दस्तावेज अच्छी तरह सेट हो.
- आधार कार्ड
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र ( अगर संभव हो तो)
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र ( यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो )
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- एप्लीकेशन फॉर्म पर application for the post of…. Category….. Advt number अवश्य लिखें.
- आवेदन फार्म में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवरराइटिंग ना करें.
- आवेदन फॉर्म साफ सुथरा वह बड़े अक्षरों में भरें.
- उमीदवारो से अनुरोध है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देख ले.