Haryana Weather Update: हरियाणा में 11 सितंबर तक सक्रिय रहेगा मानसून, कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना 

हिसार । देश में दक्षिण पश्चिम मानसून एकबार फिर सक्रिय हो गया है. इससे देश के कई राज्‍यों में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून के पुन: सक्रिय होने से अगले तीन दिनों के दौरान दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत के कई हिस्‍सों में भारी बारिश होने की आशंका है. 

barish

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार से मिली जानकारी के मुताबिक़ बंगाल की खाड़ी में कम दबाब के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मॉनसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ने से हरियाणा में 30 अगस्त की रात्रि से 5 सितम्बर तक राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश हुई है. अब भी मॉनसून की टर्फ रेखा अनूपगढ़, हिसार, दिल्ली, हरदोई, कोरबा, कलिंगपत्नम से दक्षिण पूर्व  बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. 

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर पाश्चिमी राजस्थान व इस के साथ लगते पंजाब के पास बने होने से राज्य में मानसून 11 सितम्बर तक सक्रिय बने रहने की संभावना को देखते हुए राज्य में  मौसम 11 सितम्बर तक ज्यादातर क्षेत्रों में आमतौर पर परिवर्तनशील रहने, बीच- बीच में बादल तथा कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है, जिससे दिन व रात्रि के तापमान में हल्की गिरावट व हवा में नमी की अधिकता बने रहने की संभावना है। 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit