चंडीगढ़ । किसानों की महापंचायत को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ नई दिल्ली नेशनल हाईवे पर लोगों को परेशानी से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक डाइवर्ट करने का फैसला लिया है. बता दें कि इस फैसले के तहत जीटी रोड पर दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को पानीपत से और चंडीगढ़ की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को कुरुक्षेत्र से ही डाइवर्ट किया जाएगा .इसके लिए वाहनों के आने-जाने के लिए अलग-अलग रूट बनाए गए हैं.
किसानों की महापंचायत के चलते रूटो को किया गया डाइवर्ट
बता दें कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर करनाल जिले में कुछ यातायात बाधित हो सकता है. इस वजह से एनएच 44 का उपयोग करने वाले नागरिकों को यह सलाह दी जाती है कि वह 7 सितंबर को करनाल शहर की तरफ यात्रा करने से बचें या फिर गंतव्य स्थान पर जाने के लिए किसी और मार्ग का चयन करें. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने किसानों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, साथ ही आम जनता को बाधित किए बिना शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने की अपील की. व्यवस्था बिगड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली से चंडीगढ़ जाने के लिए इस रूट को चुने
दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को पैप्सी पुल (पानीपत) से होते हुए मुनक से असंध व मूनक से गगसीना, घोघड़ीपुर से होते हुए करनाल के हांसी चौक, बाईपास पश्चिमी यमुना नहर से होते हुए कर्ण लेक जीटी रोड़ 44 से होते हुए चंडीगढ़ की ओर निकाला जाएगा. इसके अतिरिक्त हल्के वाहनों को मधुबन, दाहा, बजीदा, घोघड़ीपुर से होते हुए हांसी चैंक, बाईपास यमुना नहर कर्ण लेक जीटी रोड़ 44 से होते हुए चंडीगढ़ की ओर निकाला जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!