रेवाड़ी । आईटीआई में सत्र 2021-2022 के दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बता दें कि राज्य के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में इस सत्र के लिए 16 सितंबर से 30 सितंबर तक ऑन लाइन आवेदन किए जाएंगे. इसके लिए विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग व्यवसाय में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन के संबंध में विभाग की वेबसाइट https://itiharyana.gov.in/ पर जानकारी उपलब्ध करा दी गई है.
16 सितंबर से आईटीआई के लिए आवेदन शुरू
बता दे कि दाखिले से संबंधित सारी प्रक्रिया वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.वही मेरिट लिस्ट व सीट अलॉटमेंट का शेड्यूल भी 25 सितंबर से वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. विद्यार्थियों को दाखिले के आवेदन करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी. इस वजह से इच्छुक स्टूडेंट साइबर कैफे पर जाकर अपने एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. साथ ही इसके लिए स्टूडेंट के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!