हरियाणा में IAS कैडर के पद पर IPS की नियुक्ति से गृह मंत्री अनिल विज नाराज

चंडीगढ़ । हरियाणा के परिवहन विभाग के प्रधान सचिव पद पर आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति से हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज नाराज है. बता दें कि गृहमंत्री चाहते थे कि आईएएस कैडर के पदों पर आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति नहीं होनी चाहिए, प्रदेश में 4 आईपीएस, 3 आई एफ एस और एक आईआरएस अधिकारी अपने मूल कैडर की बजाए आईएएस कैडर के पदों पर कार्य कर रहे हैं.

anil vij

सीएम सर्वोपरि है वह कुछ भी कर सकते हैं अनिल विज 

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उनकी टीम के अधिकारियों की ने अपील की है कि सरकार अफसरों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पैदा करते हुए अच्छे रिजल्ट देना चाहती है. इसी दलील के आधार पर आईएएस कैडर के पदों पर आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति को सही ठहराया गया है. इस पर गृहमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मेरे आदेशों को खारिज कर दिया, वह ऐसा करने में सक्षम है और कर सकते हैं. बता दे कि हरियाणा सरकार द्वारा एक दिन पहले ही 1994 बैच की सीनियर आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन को परिवहन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया है. कला रामचंद्रन से पहले यह जिम्मेदारी शत्रु जीत कपूर के पास थी, परंतु सरकार उन्हें डीजीपी विजिलेंस बनाकर पुलिस सेवा में वापस ले आई. कला रामचंद्रन को परिवहन विभाग में प्रधान सचिव लगाने का प्रस्ताव गृह मंत्री अनिल विज के पास आया,  तो उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से अनुमति लेने की सलाह दी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

बता दें कि मुख्य सचिव विजय वर्धन भी इसी सलाह के पक्ष में थे. परंतु मुख्यमंत्री द्वारा विज की सलाह को नजरअंदाज करते हुए कला रामचंद्रन को प्रधान सचिव बनाने के आदेश जारी करवा दिए गए. कला रामचंद्रन की नियुक्ति के आदेश हो जाने के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने यह कभी नहीं कहा कि कला रामचंद्रन को परिवहन विभाग में न लगाया जाए. वह एक बहुत सक्षम और काबिल अधिकारी है. मैंने तो यह कहा था कि आईपीएस अधिकारी को इस पद पर लगाने से पहले डीओपीटी विभाग की इजाजत लेनी चाहिए. वहीं विज ने कहा कि सीएम ने मेरे आदेश और सलाह को ओवर रुल कर दिया, क्योंकि वह ऐसा करने में सक्षम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit