सोनीपत | बरोदा उपचुनाव (Baroda Election) में आज छंटनी की प्रक्रिया पूरी की गई है जिसमें 7 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किए गए हैं. जिसमें 2 नामांकन भाजपा व कॉंग्रेस प्रत्याशियों के हैं क्योंकि इसमें दोनों पार्टियों से दोहरे नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. इन समेत टोटल 7 नामंकन रद्द किए गए हैं इसलिए बचे हुए प्रत्याशियों की संख्या अब 17 रह गई है. इसलिए जो प्रत्याशी अपना नाम वापिस लेना चाहते हैं वो 19 अक्टुबर तक अपना आवेदन पत्र रद्द करवा सकते हैं.
जिनके नामंकन रद्द किए गए हैं उनमें से 2,3 लोगों को छोड़कर बाकी के नामंकन गलत पाए गए हैं इसलिए वे स्वीकार नही किये गए. अतः जिन लोगों के नामंकन पत्र सही हैं उनमें कांग्रेस पार्टी की इंदुराज नरवाल, भाजपा से योगेश्वर दत्त, इनेलो से जोगेंद्र मलिक, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी से इंद्र सिंह, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से राजकुमार सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी के सुमित कुमार, भारतीय जनराज पार्टी से सोनू शामिल हैं.
इनके अलावा कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं जिनमें सबसे अहम दावेदार कपूर नरवाल हैं. बाकी उम्मीदवारों में कमलजीत सिंह, गुलशन सिंह, जोगिंद्र सिंह, सरोजबाला, प्रवीन, राजेंद्र सिंह, रामफल कुमार, शक्ति सिंह व संत धर्मवीर चोटीवाला शामिल हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से किसके सर पर जीत का सेहरा सजेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!