CTET 2020 Exam Date Update: अभी आयोजित नहीं होगी सीटेट परीक्षा, जानिए क्यों

नई दिल्ली | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की तरफ से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2020 Exam Date Update) एग्जाम की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया जाएगा. बोर्ड की तरफ से जारी लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, जब देशभर में कोविड-19 से जुड़ी परिस्थियां सामान्य हो जाएंगी, तब सी टी ई टी एग्जाम की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. ऐसे में CBSE सीटेट 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे सीटेट एग्जाम की तैयारी करते रहें. ताकि परीक्षा होने पर अपना 100 फीसदी दे सकें.

Central Teacher Eligibility Test CTET

CBSE की तरफ से CTET 2020 का पेपर 5 जुलाई को पूरे देश के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाना था किन्तु कोरोना वायरस महामारी जैसे संक्रमण को देखते हुए सीटेट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही, बोर्ड की तरफ से भी अभी तक प्रवेश पत्र को भी जारी नहीं किया गया है. इसलिए सी बी एस ई सी टी ई टी एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाती है कि बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in को थोड़े ही अंतराल में इसे चेक करते रहे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

आइए जानते हैं आखिर क्या है सीटेट?

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी कि सीटेट की परीक्षा केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के हेतु पास करना आवश्यक होता है. बिना सीटेट की परीक्षा पास किए कोई भी अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय में निकलने वाली भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर सकता है. CTET का सर्टिफिकेट 9 वर्षों तक मान्य रहता है.

सीटेट परीक्षा के लिए दो चरणों में अभ्यर्थियों को पेपर देने होते हैं. पहला पेपर उन छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है जो कक्षा 1 से 5 वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए आवेदन करने के इच्छुक होते हैं, अपितु दूसरा पेपर उन छात्रों के लिए आयोजित किया जाता जो 8 वीं तक के विद्यर्थियों को पढ़ाना चाहते हैं. इस पेपर के लिए पेपर 2 सीटेट में अभ्यर्थियों को आवेदक करना अनिवाार्य हैं.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

CBSE (सीटेट) एडमिट को करें ऐसे डाउनलोड,जाने डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सीबीएसई (सीटेट ) एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन करने वाले अभियार्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना अनिवार्य है.
  • विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जानें के बाद साइट को रिफ्रेश करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके पश्चात, अपने पर्सनल डिटेल्स लिख कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • सीबीएसई (CTET) एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आपके सामने समक्ष कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रकट हो जाएगा.
यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

CBSE सीटेट के पेपर का एडमिट कार्ड की एक फोटोस्टेट को डाउनलोड कर अपने पास रख लें और एक पी डी एफ को भी भविष्य हेतु अपने फोन में जमा करके रख लें. इससे भविष्य में रोल नंबर आदि डिटेल्स देखने के लिए किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit