चंडीगढ़ । प्रदेश की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रदेश की मनोहर सरकार ने त्योहारों के सीजन से पहले बड़ी सौगात दी है. प्रदेश की गठबंधन सरकार ने नगर पालिका व नगर निगमों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 16 हजार रुपए कर दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस फैसले का नगर पालिका व नगर निगमों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने दिल खोलकर स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सफाई कर्मचारियों के उत्थान के प्रति हमेशा कार्यरत रहीं हैं.
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने लिखा कि सफाई कर्मचारियों के वेतन में एक हजार रुपए की बढ़ोतरी यह साबित करती है कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के कर्मचारियों के उत्थान के लिए प्रयासरत हैं. कृष्ण बेदी ने कहा कि आज हर वर्ग के कर्मचारी प्रदेश सरकार के फैसलों के पक्षधर हैं और हमारी सरकार की यही कोशिश है कि सभी वर्ग के कर्मचारियों की सुविधा का पुरा ख्याल रखा जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!