नई दिल्ली । राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने गुरुवार को बेरोजगारी दर के आंकड़े जारी किए. इसके मुताबिक देश के शहरी क्षेत्र में एक साल के भीतर यह दर 2.4% बढ़ गई है. अक्टूबर से दिसंबर 2020 के बीच यह 10.3% रही जबकि 2019 के इन्हीं तीन महीनों में यह 7.8% थीं. हालांकि जुलाई से सितंबर 2020 के बीच यह दर 13.3% थीं. इससे पता चलता है कि कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद देश में रोजगार के अवसर खुलें है.
एनएसओ के सर्वे के मुताबिक अक्टूबर- दिसम्बर 2020 की तिमाही में शहरी क्षेत्र में श्रम बल भागीदारी दर 37.3% थी. यह एक साल पहले की इसी तिमाही की दर 37.2% के मुकाबले अधिक रहीं. बता दें कि अप्रैल 2017 से एनएसओ ने श्रम बल सर्वेक्षण शुरू किया था.
इस सर्वे से हर महीने देश की बेरोजगारी दर, कामगार- आबादी अनुपात, श्रम बल भागीदारी दर और वर्तमान साप्ताहिक स्थिति के बारे में पता चलता है. अक्टूबर से दिसंबर के बीच सर्वे 43,694 परिवारों और 1,71,554 व्यक्तियों के बीच किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!