फरीदाबाद । हरियाणा के फरीदाबाद जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बता दें कि जिलें के बल्लभगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर तेज गति से आ रहे 32 टायर ट्रक ने गुड ईयर चौक पर स्थित पुलिस बूथ में सीधी टक्कर मार दी . इस भीषण हादसे में पुलिस बूथ के चीथड़े उड़ गए. वही 3 पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोटें आई हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि एक ट्रक दिल्ली की तरफ से आ रहा था .वह इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर-6 की तरफ मोड़ने के लिए गुड ईयर कंपनी के सामने जैसे ही मुड़ा तो स्पीड ज्यादा होने के चलते ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और उसने वहां बनें पुलिस बूथ को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को वही मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
वहीं इस दौरान बूथ के अंदर बैठे तीन पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह से घायल हो गए. बुरी तरह से जख्मी पुलिसकर्मियों को स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.