Airtel का धांसू प्लान लॉन्च, 119 रुपये में 15GB डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन

टेक डेस्क ।  टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने यूजर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है. एयरटेल का यह नया प्लान एक डेटा पैक है और इसकी कीमत 119 रुपये है. प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए लॉन्च किए गए इस पैक का नाम Xstream Mobile Pack है. इस डेटा पैक में कंपनी इंटरनेट यूजर करने के लिए 15GB डेटा ऑफर कर रही है. यह प्लान यूजर के रनिंग प्लान की वैलिडिटी तक या 15जीबी डेटा के खत्म होने तक चलता है. 

AIRTEL

एयरटेल थैंक्स ऐप से कराना होगा सब्सक्राइब

इस पैक की खासियत है. कि इसमें यूजर्स को 30 दिन के लिए एयरटेल एक्सट्रीम ऐप पर तीन में से एक ओटीटी चैनल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. यूजर एयरटेल के इस डेटा-पैक को Airtel Thanks ऐप पर जाकर सब्सक्राइब कर सकते हैं. डेटा पैक से नंबर रिचार्ज होते ही यूजर्स के अकाउंट में तुरंत 15जीबी डेटा क्रेडिट कर दिया जाएगा. 

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

30 दिन के अंदर कराना होगा सब्सक्राइब

डेटा क्रेडिट होने के बाद यूजर्स को 30 दिन का समय मिलेगा. जिसमें वे इरॉज नाउ (हिंदी), मनोरमा मैक्स (मलयालम) या Hoichoi (बंगाली) में से किसी एक ओटीटी चैनल को सिलेक्ट कर सकते हैं. पसंदीदा ओटीटी चैनल को ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज पर एयरटेल एक्सट्रीम ऐप में जाकर सब्सक्राइब कराना होगा. 

प्लान और OTT ऐप की अलग वैलिडिट

अगर आप अलग से एयरटेल एक्सट्रीम ऐप में इन ओटीटी चैनल को सब्सक्राइब करेंगे तो आपको इरॉज नाउ के लिए 39 रुपये, मनोरमा मैक्स के लिए 99 रुपये और Hoichoi के लिए 199 रुपये देने होंगे. ऐसे में 119 रुपये पैक में इनमें से एक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलना फायदे का सौदा है. खास बात है कि प्लान की वैलिडिटी और ओटीटी ऐप के सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी एक दूसरे से अलग है. ओटीटी ऐप की मंथली वैलिडिटी सब्सक्रिप्शन डेट से गिनी जाएगी. 

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

180 दिन तक बढ़ा सकते हैं सब्सक्रिप्शन

अगर आप 119 रुपये के कई रिचार्ज कराते हैं, तो आपको मल्टिपल ओटीटी ऐप सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाएगा. इसके अलावा आप चाहें तो सिलेक्ट किए गए किसी एक OTT ऐप के सब्सक्रिप्शन को 30 दिन से 180 दिन तक के लिए बढ़ा सकते हैं. ध्यान दे कि 119 रुपये वाले पैक में मिलने वाले OTT बेनिफिट का फायदा एयरटेल एक्सट्रीम ऐप के अंदर ही उठाया जा सकता है और यह ओटीटी सर्विस प्रोवाइडर के स्टैंडअलोन ऐप पर लागू नहीं होता. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit