पंचकूला | हरियाणा सरकार ने फर्जी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट के मामले में बड़ा फैसला लिया है. खेल कोटे से ग्रुप डी में फर्जी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी हासिल करने वालों पर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इन कर्मचारियों को सरकार ने तुरंत प्रभाव से टर्मिनेट करने के आदेश जारी किए हैं.
हालांकि राहत भरी खबर यह है कि खेल कोटे के लिए निर्धारित सभी 1518 पदों को भरा जाएगा. इन रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार ने प्रतीक्षा सूची की वैधता 31 दिसंबर तक बढ़ाई है.
खेल महकमे को निर्देश जारी किए गए हैं कि वेटिंग लिस्ट में शामिल पात्र युवाओं के खेल ग्रेडेशन सर्टिफिकेट 31 अक्टूबर तक जारी कर दिए जाएं. मुख्य सचिव की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्ष, बोर्ड- निगमों के प्रबंध निदेशक, मंडलायुक्तों, उपायुक्तो और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक ग्रुप डी भर्ती में फर्जी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट के जरिए खेल कोटे से हुई भर्ती में सरकार को बड़े फर्जीवाड़े की शिक़ायत मिली थी. जिसके बाद सरकार ने इस मामले की जांच कराई. जांच के दौरान सामने आया कि बड़े स्तर पर फर्जी तरीके से खेल कोटे के ग्रेडेशन सर्टिफिकेट प्राप्त किए गए थे. बता दें कि हरियाणा में ग्रुप डी के 18 हजार से अधिक पदों पर भर्ती हुई थी जिसमें खेल कोटे से भी कई पदों पर भर्ती हुएं लोगों के खेल सर्टिफिकेट को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद सरकार ने पूरे मामले की जांच की.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!