चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार सड़क दुर्घटना और परिवहन विभाग में फेले दलालों पर अंकुश लगाने के लिए एक नया ड्राइविंग मैनुअल लाई है. बता दें कि 96 पन्नों के मैनुअल को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. इससे अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में होने वाली नकल और धोखाधड़ी को तुरंत पकड़ा जाएगा. परिवहन विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव व वर्तमान में डीजी विजिलेंस शत्रुजीत कपूर ने नए मैनुअल को तैयार किया है.
परिवहन विभाग में पहले दलालों पर लगेगा अंकुश
बता दें कि 9 साल बाद दूसरा संस्करण लागू किया जा रहा है. 2012 में पहला संस्करण कपूर ने ही बनाया था. वही दूसरे संस्करण में सबसे अधिक ध्यान ड्राइविंग लाइसेंस की पारदर्शिता पर दिया गया है. वहीं इस सॉफ्टवेयर का फरीदाबाद में ट्रायल भी जारी है, जल्द ही इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा. आईपीएस शत्रु जीत कपूर ने बताया कि नए मैनुअल मे सबसे ज्यादा दुर्घटनाओं को रोकने में सहायता मिलेगी, वहीं इसके साथ ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए पूरे देश में सक्रिय दलालों के नेटवर्क को खत्म करने पर भी ध्यान दिया गया है. अगर अनाड़ी चालक का लाइसेंस एक बार बन जाता है तो वह तमाम हादसों का वह कारण बन सकता है.
अब यह प्रावधान किया जा रहा है कि अगर लाइसेंस बनाने का टेस्ट दे रहे व्यक्ति के पीछे कोई खड़ा है या दूर से नकल कर रहा है या फिर इधर उधर से देखकर प्रश्नों का जवाब दे रहा है तो सॉफ्टवेयर उसे पकड़ कर तुरंत फेल कर देगा. इसमें अनेक तरह की नई तकनीकों को शामिल किया गया है जिसकी वजह से लाइसेंस के फर्जीवाड़ा को खत्म किया जाएगा.
वही कपूर ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट के लिए नई ड्राइविंग मैनुअल की किताब में 600 सवाल है. वहीं इसके साथ ही 10-12 वीडियो बना रहे हैं, जिनमें से चार पांच तैयार हो चुके हैं. जल्द ही इन्हें जारी किया जाएगा. जो मैंनुअल बुक या वीडियो देख लेगा उसे लाइसेंस बनाने के लिए नकल या दलाल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. वही मैनुअल को सही तरीके से लागू करने के लिए उनकी नई प्रधान सचिव परिवहन कला रामचंद्र व परिवहन आयुक्त अमिताभ ढिल्लों से भी इस बारे में चर्चा हो चुकी है. बीते वर्ष कोरोना के चरम पर होने के बावजूद भी सड़क दुर्घटना में 9800 लोगों की जान गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!