रेवाड़ी: खाली प्लाट में मिला व्यापारी का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कोसली गांव के एक व्यापारी का शव खाली प्लाट में मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. सिर व मुंह पर चोट के निशान पाए गए. वही व्यापारी की बाइक 500 मीटर दूर खड़ी पाई गई. परिजनों द्वारा इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. कोसली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और तुरंत मामले की कार्रवाई शुरू कर दी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से पंजाब- दिल्ली- राजस्थान जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

Murder

खाली प्लाट में मिला व्यापारी का शव 

बता दें कि कोसली गांव के मोहल्ला नदयांण निवासी 30 वर्षीय भूपेंद्र उर्फ भूपी कोसली स्टेशन के निकट मार्केट में रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाता था. शुक्रवार रात को वह दुकान बंद करके घर के लिए चला गया था, परन्तु वह रात को घर नहीं पहुंचा. जब घर वालों ने सुबह तलाश की,  तो उन्हें सूचना मिली कि उसका शव कोसली गांव में ही मोहल्ला जाल वाले बंगला के पास खाली प्लाट में पड़ा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से पंजाब- दिल्ली- राजस्थान जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

लोगों द्वारा इस मामले की सूचना तुरंत कोसली पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस मामले में हत्या की आशंका जाहिर की. वही कोसली थाना प्रभारी शिवचरण ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit